उत्तर प्रदेश: हापुड़ में सिरफिरे आशिक ने दूल्हे को दी धमकी, कहा- करिश्मा सिर्फ मेरी है
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक सिरफिरे आशिक ने दूल्हे के घर के बाहर धमकी भरा पर्चा चिपकाया दिया। इसमें उसने लिखा, "करिश्मा मेरी है। बारात लेकर मत आना, वरना दूल्हा जिंदा नहीं बचेगा।" घटना सिंभावली थाने के फरीदपुर गांव की बताई जा रही है। यहां करिश्मा की शादी 17 फरवरी को है। कुछ दिन पहले ही उसकी शादी तय हुई थी। मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि धमकी देने वाले युवक को खोजा जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा धमकी भरा पत्र
सोशल मीडिया पर वायरल धमकी भरे पत्र में लिखा है, "कान खोलकर सुन मोंटू सिंह दूल्हे राजा, करिश्मा मेरी है। बारात लेकर मत आना वरना तू जिंदा नहीं बचेगा। बारात श्मशान बना दूंगा। जिस भाई को दावत के साथ गोली भी खानी हो, वही बारात में आए। अभी केवल हल्का सा ट्रेलर देकर जा रहा हूं, बाकी फिल्म बारात में चलेगी।" पत्र में उसने दिल बनाया है और 'डिफॉल्टर' लिखा है। दूल्हे के पिता ने पुलिस में तहरीर दी है।