उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड में हो रही हैं भर्तियांं, जानिए कौन कर सकता है आवेदन
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) में सैकड़ों पदों पर भर्तियां की जा रही हैं।
यह भर्ती समूह-ग के अंतर्गत रिक्त पड़े सहायक लेखाकार के कुल 186 पदों को भरने के लिए हो रही है।
UPPCL ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर 8 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 28 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन पूरा कर निर्धारित शुल्क भुगतान प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
योग्यता
आवेदन के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता और आयु सीमा?
UPPCL में सहायक लेखाकार बनने के लिए अभ्यर्थियों के पास Bcom की डिग्री होनी अनिवार्य है।
इसके अलावा उम्मीदवार ने न्यूनतम 21 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो, जिसकी गणना एक जनवरी 2022 से की जाएगी।
गौरतलब है कि इस भर्ती में अधिकतम 40 वर्ष के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के युवाओं को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।
जानकारी
किस श्रेणी के हैं कितने पद?
इस भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती के जरिए सामान्य वर्ग (Gen) के 79, आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) के 18, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 47, अनुसूचित जाति (SC) के 37 और अनुसूचित जनजाति (ST) के पांच पदों पर भर्ती होगी।
भर्ती में क्षैतिज आरक्षण भी लागू होगा। इसमें कुशल खिलाड़ियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, दिव्यांगजन और महिलाओं के पद भी शामिल होंगे।
अधिक जानकारी के लिए UPPCL द्वारा जारी नोटिफिकेशन को चैक करें।
सिलेक्शन
क्या होगी चयन प्रक्रिया?
UPPCL की इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
परीक्षा का प्रश्नपत्र दो भागों में होगा। पहले भाग में 50 वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे जाएंगे। जबकि दूसरे भाग में 150 प्रश्न होंगे। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी।
गौरतलब है कि परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों में एक एक सवाल का गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की कटौती भी की जाएगी।
सैलरी
चयन के बाद कितना मिलेगा वेतन?
इस भर्ती के तहत जिन उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा, उन्हें मैट्रिक्स लेवल 05 के अनुसार, न्यूनतम 29,800 रुपए से लेकर अधिकतम 94,300 रुपए महीना वेतन देय होगा।
इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा लागू अन्य सुविधाओं का लाभ भी दिया जाएगा।
इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीवार UPPCL द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को चैक कर सकते हैं।