अगली खबर
उत्तर प्रदेश: अमेठी में अश्लील गानों पर डांस करने से रोका तो युवकों ने सिर फोड़ा
लेखन
गजेंद्र
Feb 03, 2023
12:38 pm
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के अमेठी में अश्लील गाने पर डांस करने से मना करने पर व्यक्ति को पीटा गया। आरोपी युवकों ने उनका सिर फोड़ दिया और घर पर पत्थर बरसाए। उनके सिर पर टांके लगाए गए हैं।
पीड़ित सुरेश सिंह ने मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि सभी युवक शराब पिए हुए थे और घर के पड़ोस में देर रात को गानों पर डांस कर रहे थे। सभी युवक फरार हैं।
घटना
घर का सामान लेकर भागने का भी आरोप
घटना को लेकर ट्वीट भी किया गया है। सुरेश सिंह का आरोप है कि आरोपियों ने गुस्से में आकर न केवल उनको पीटा, बल्कि ईंट से सिर फोड़ दिया और उनके घर का सामान भी लेकर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि देर रात तक तेज आवाज में DJ बजने के बाद भी रात्रि गश्त की पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और न ही इसे बंद कराया।