आंध्र प्रदेश: परीक्षा के लिए भाईयों ने कंधे पर बैठाकर बहन को पार कराई नदी
क्या है खबर?
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले की एक 21 वर्षीय लड़की और उसके भाईयों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस लड़की को विशाखापट्टनम में एक परीक्षा देने जाना था, लेकिन चंपावती नदी उफान पर थी।
ऐसी स्थिति में लोग अक्सर लोग परीक्षा छोड़ देते हैं, लेकिन लड़की ने अपने दो भाइयों की मदद से नदी पार की और परीक्षा देने विशाखापट्टनम पहुंची।
यूजर्स लड़की और उसके भाईयों के जज्बे, बहादुरी और हिम्मत को सलाम कर रहे हैं।
मामला
क्या है पूरा मामला?
टाइम्स नॉउ के मुताबिक, विजयनगरम के मारिवलासा गांव की तड्डी कलावती नाम की लड़की विशाखापट्टनम में एक निजी कंपनी में काम करती है। वह दो दिन पहले अपने गांव आई थी।
शनिवार को कलावती की विशाखापट्टनम में परीक्षा थी, जिसके लिए वो शुक्रवार को ही घर से निकल गई।
लेकिन दो दिनों से हो रही बारिश के कारण चंपावती नदी उफान पर थी जिसके कारण वह इसे पार नहीं कर सकी।
भाईयों ने की मदद
भाईयों ने कंधे पर बैठाकर पार कराई नदी
कलावती की स्थिति और परीक्षा के बारे में जब उसके भाइयों को मालूम चला तो दोनों भाईयों ने बहन को नदी पार कराने का फैसला किया।
उन्होंने कलावती को अपने कंधों पर बैठाया और मुश्किलों का सामना करते हुए नदी पार की। वहां से कलावती विशाखापट्टनम जाने के लिए एक वाहन में बैठ गईं।
बता दें कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई गांवों में पानी भर गया है और आवाजाही बाधित हो गई है।
जानकारी
पत्रकार ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
जान जोखिम में डालकर भाईयों के बहन को नदी पार कराने का यह वीडियो आशीष नाम के पत्रकार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो को 1,500 से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। लोग उनके जज्बे की खूब तारीफ कर रहे हैं।
प्रतिक्रिया
वीडियो देख यूजर्स ने की तारीफ
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को काफी लोगों ने पसंद किया है।
वायरल वीडियो में एक यूजर ने लड़की की बहादुरी को सलाम किया और उनके परीक्षा के बारे में भी पूछा।
एक दूसरे यूजर ने कहा कि लगातार बारिश ने कई लोगों के जिंदगी में बाधा डाली है, खासकर उन गांवों में जो शहरों से अच्छी तरह से नहीं जुड़े हैं।
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि इन संघर्षों को नहीं देखा जाता है।