मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा: जानिए कक्षा 10 का परीक्षा शेड्यूल और तैयारी के लिए खास टिप्स
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं। बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार, 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।
परीक्षा का समय सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक रखा गया है। परीक्षा शुरू होने में काफी कम समय बचा है और परीक्षार्थियों को तैयारी में जुट जाना चाहिए।
आइए 10वीं की परीक्षा का पूरा शेड्यूल और तैयारी के कुछ खास टिप्स जानते हैं।
शेड्यूल
हिंदी विषय के साथ शुरू होंगी परीक्षाएं
कक्षा 10 की पहली बोर्ड परीक्षा 1 मार्च को हिंदी की होगी। 3 मार्च को उर्दू की परीक्षा है। 7 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 11 मार्च को गणित की परीक्षा, 14 मार्च को संस्कृत की परीक्षा होगी। 17 मार्च को अंग्रेजी और 20 मार्च को विज्ञान विषय की परीक्षा है।
25 मार्च को मूक बधिर और दृष्टिहीन छात्रों के लिए पेंटिंग, गायन, तबला और कम्प्यूटर आदि की और 27 मार्च को नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (NSQF) की परीक्षा आयोजित होगी।
पाठ्यक्रम
सरल और कठिन विषयों और टॉपिक्स की सूची बनाएं
हर विषय का अलग पाठ्यक्रम होता है। कुछ विषय सरल होते हैं और कुछ विषय कठिन। पढ़ाई करने से पहले हर विषय के पाठ्यक्रम को देख लें।
इससे समझ आ जाएगा कि किस विषय को पढ़ने में ज्यादा समय लगेगा और किस विषय के टॉपिक सरल या कठिन हैं। कठिन टॉपिक्स की लिस्ट बना लें।
उन्हें परीक्षा शुरू होने से पहले ही अच्छी तरह समझ लें और परीक्षा के दौरान उनका बार-बार रिवीजन करते रहें।
जानकारी
शिक्षकों से परामर्श लें और ग्रुप स्टडी करें
शिक्षकों के मार्गदर्शन के बिना छात्रों का प्रदर्शन कमजोर हो जाता है, इसलिए कठिनाई आने पर शिक्षकों से संपर्क करें। छात्र ग्रुप स्टडी भी कर सकते हैं। इससे छात्र एक-दूसरे से काफी कुछ सीखते हैं और हंसी-मजाक में ही टॉपिक्स याद हो जाते हैं।
योजना
पढ़ने के लिए योजना बनाएं
10वीं की बोर्ड परीक्षा को शुरु होने में मुश्किल से 10 दिन बचे हैं। समय को विषयों के अनुसार बांट लें। किस विषय को कितना समय देना है, ये तय कर लें और टाइम टेबल बना लें।
हिंदी और संस्कृत को कम समय में पढ़कर खत्म कर लें। गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी जैसे विषयों का पाठ्यक्रम बड़ा होता है, उन्हें ज्यादा समय दें।
हर दिन सुबह ही पढ़ाई का टारगेट तय कर लें और उसके अनुसार पढ़ाई करें।
उत्तर लेखन
उत्तर लेखन का अभ्यास करें
बोर्ड परीक्षाओं में उत्तर लेखन वाले सवालों के काफी ज्यादा अंक होते हैं। परीक्षा की तैयारी के दौरान छात्र प्रतिदिन उत्तर लेखन करें।
समान प्रश्नों के उत्तर अलग-अलग तरीकों से लिखने का प्रयास करें और फिर उनका मूल्यांकन करें। दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर प्वाइंट में तैयार करें।
विज्ञान और गणित जैसे विषय में डायग्राम का महत्व होता है और इनके अलग से अंक भी मिलते हैं। ज्यादा नंबर पाने के लिए साफ-सुधरे डायग्राम बनाने की बार-बार प्रैक्टिस करें।
जानकारी
पुराने पेपर और टॉपर्स की कॉपी देख करें सुधार
बोर्ड की परीक्षाओं में सवालों के पैटर्न को समझने के लिए पिछले सालों के पेपर मददगार होते हैं। इनमें दोहराए जाने वाले प्रश्नों की लिस्ट बना लें। इन्हें अच्छी तरह तैयार करें। इंटरनेट पर टॉपर्स की कॉपियां देखें और सुधार की कोशिश करें।
सेहत
घर का खाना खाएं और पर्याप्त नींद लें
कई छात्र बोर्ड परीक्षाओं के दौरान तनाव में आ जाते हैं और पढ़ाई करते हुए सेहत का ख्याल नहीं रखते। इससे प्रदर्शन सुधरने की बजाय बिगड़ जाता है।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे पर्याप्त नींद लें। अधूरी नींद से दिमाग सक्रिय नहीं हो पाता और कुछ याद नहीं होता। लगातार पढ़ाई करने की अपेक्षा बीच में ब्रेक लें।
दिमाग थक जाए तो 15 मिनट के लिए झपकी ले सकते हैं। घर का खाना खाएं।