UPSC CDS I 2021 परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां से करें डाउनलोड

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 24 दिसंबर, 2021 को संयुक्त रक्षा सेवा (I) 2021 (CDS) के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार UPSC CDS I 2021 में उपस्थित हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। CDS (I) लिखित परीक्षा और सर्विस सिलेक्शन बोर्ड इंटरव्यू (SSB) के बाद यह परिणाम जारी किया गया है। इस परीक्षा में पद्घन अपूर्व गजानन ने पहला स्थान हासिल किया है।
जारी की गई मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों के 154 नाम शामिल हैं। इसमें भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में 85 नाम, भारतीय नौसेना अकादमी (INA) में 58 नाम और वायु सेना अकादमी (AFA) में 11 नाम शामिल हैं। इसके तहत आयोग IMA देहरादून में 100 पद, INA केरल में 26 पद और AFA हैदराबाद में 32 पदों पर नियुक्ति करेगा। बता दें, प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के 152वें कोर्स में उम्मीदवारों के एडमिशन के लिए यह मेरिट लिस्ट जारी की गई है।
UPSC द्वारा CDS (I) 2021 के परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं। अब होम पेज पर 'Whats New' सेक्शन में 'Final Result: Combined Defence Services Examination (I), 2021' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नई PDF खुलेगी जिसमें रोल नंबर और नाम दिए गए हैं। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए PDF का प्रिंटआउट रख लें। डॉयरेक्ट नतीजे देखने के लिए आयोग की नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।
आयोग के अनुसार, CDS (I) 2021 के लिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) के अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद अभ्यर्थियों के अंक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। इन अभ्यर्थियों की जन्मतिथि और शैक्षणिक योग्यता की सत्यापन प्रक्रिया सेना मुख्यालय कर रहा है। चयनित अभ्यर्थियों को अपनी पसंद के अनुसार IMA, INA या AFA मुख्यालय को फोटोस्टेट की सत्यापित प्रतियों के साथ उनके द्वारा दावा की गई जन्मतिथि, शैक्षिक योग्यता आदि के समर्थन में अपने मूल प्रमाणपत्रों को पेश करना होगा।
UPSC CDS (I) की आगे की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी लेने के लिए आप आर्मी हेड क्वार्टर्स (रक्षा मंत्रालय) से 011-26173215 पर संपर्क कर सकते हैं। किसी अन्य जानकारी के लिए UPSC कार्यालय से 011-23385271 या 011-23381125 या 011-23098543 पर संपर्क कर सकते हैं।