UPSC CDS: कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा (I) 2022 (CDS) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन दिसंबर, 2021 में जारी किया गया था और आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 जनवरी, 2022 थी। आयोग इस परीक्षा का आयोजन अप्रैल में करेगा। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह अपना एडमिट कार्ड UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
CDS परीक्षा के तहत 341 पदों पर भर्ती करेगा आयोग
आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से कुल 341 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इसमें इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA) देहरादून के 100 पद, भारतीय नौसेना अकादमी (INA) एझिमाला के 22 पद, वायु सेना अकादमी (AFA) हैदराबाद के 32 पद, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई के 170 पद और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई (महिला) के 17 पद भरे जाएंगे। बता दें कि ये रिक्तियां अस्थायी हैं और इन्हें किसी भी समय बदला जा सकता है।
CDS परीक्षा से पहले नोट कर लें ये जरूरी बातें
परीक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सभी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी और सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान इनका पालन करना होगा। परीक्षा स्थल में प्रवेश परीक्षा के निर्धारित समय से 10 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यह ध्यान रखें कि परीक्षा हॉल में एंट्री के लिए प्रत्येक सत्र में (मूल) फोटो पहचान पत्र के साथ एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट जरूर लें जाएं।
परीक्षा प्रणाली कैसी होगी?
इस प्रवेश परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा में तीन विषयों, गणित, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान, से संबंधित प्रश्न होंगे। हालांकि ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में प्रवेश के लिए केवल दो विषय, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान, से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे और इसके लिए दो घंटे का समय मिलेगा। प्रत्येक विषय के लिए अधिकतम अंक 100 होंगे। लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को सर्विस सलेक्शन बोर्ड (SSB) के इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
CDS परीक्षा का एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?
CDS परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर 'Admit cards' सेक्शन में जाएं। अब संबंधित परीक्षा के प्रवेश पत्र से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई जानकारी को दर्ज कर लॉगिन करें। अब आपका प्रवेश पत्र सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकलवा लें।