UPSC के इंटरव्यू में इन बातों का रखें ध्यान तो आसान होगी IAS बनने की राह
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं। तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा में पहले प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन होता है, इसके बाद मुख्य परीक्षा और अंत में इंटरव्यू। इन दोनों परीक्षाओं को पास करने वाले उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू देने का मौका मिलता है, लेकिन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू का चरण कठिन माना जाता है। आइए जानते हैं कि इसके लिए कैसे बेहतर तैयारी की जाए।
UPSC के इस इंटरव्यू का उद्देश्य समझें
UPSC की सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू का उद्देश्य यह जानना है की उम्मीदवार लोकसेवा के लिए व्यक्तित्व की दृष्टि से उपयुक्त है या नहीं। यह परीक्षा उम्मीदवार की मानसिक क्षमता को जांचने के अभिप्राय से की जाती है। मोटे तौर पर इस परीक्षा का आयोजन न केवल उसके बौध्दिक गुणों को समझने के लिए किया जाता है बल्कि इसका मकसद सामाजिक घटनाओं में उम्मीदवार की रूचि का भी मुल्यांकन करना है।
डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म में दी गई जानकारी से जुड़े प्रश्न करें तैयार
सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू के चरण में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को पहले डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म (DAF) भरना होता है, जिसमें आपको अपना नाम और शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी जानकारियां देनी होती हैं। इंटरव्यू में कई बार आपके DAF से ही प्रश्न पूछ लिए जाते हैं, जैसे कि आपके नाम का मतलब, आपके गांव या शहर का इतिहास या ऐसे ही कई अन्य प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इसलिए DAF में दी गई जानकारी बहुत ध्यान से पढ़नी चाहिए।
समसामयिक विषयों पर जानी जा सकती है आपकी राय
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को बता दें कि इंटरव्यू में आपसे लगभग तीन महीने पुराने करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इसलिए पिछले तीन महीने की देश-विदेश की घटनाओं को आप ऐसे तैयारी करें कि आप समसामयिक विषयों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर संक्षिप्त तरीके से दे सकें। इस दौरान आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप जिन भी प्रश्नों का उत्तर दें उसमें आपका सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदर्शित हो।
इंटरव्यू के दौरान शब्दों का चयन सोच-समझकर करें
इंटरव्यू पैनल इस बात में अधिक रुचि रखता है कि आप कैसे बोल रहे हैं और विचारों को व्यक्त करने के लिए आपके शब्दों का चयन कैसा है। इसलिए, प्रश्नों का उत्तर देते समय स्पष्ट होने का प्रयास करें। इस दौरान ध्यान रखें कि आप अपने बारे में झूठी बात बिल्कुल ने बोलें। बेहतर होगा कि आप एक मॉक इंटरव्यू भी दे दें ताकि आपके अंदर आत्मविश्वास आए और आप जो गलतियों कर रहे हों, उसमें आप सुधार कर सकें।
इंटरव्यू के दौरान ये टिप्स भी आएंगी काम
खुद पर भरोसा रखें और इंटरव्यू को लेकर जरा भी घबराएं नहीं। अपना रिज्यूमे और इंट्रोडक्शन अच्छी तरह से तैयार करें। अपने आउटफिट, चाल-ढाल और बात करने का तरीका ग्रूम करें। इंटरव्यू के दौरान किसी भी तरह का दिखावा न करें। इंटरव्यू से पहले अपनी सेहत और डाइट का खास ख्याल रखें। ज्यादा स्ट्रेस लेकर स्वास्थ्य न बिगाड़ें। इंटरव्यू में उम्मीदवारों से प्रमुख विषयों से जो सवाल पूछे जाते हैं आप उनकी तैयारी विशेष तौर पर करें।