Page Loader
UPSC CDS 2021: कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें डाउनलोड
UPSC ने संयुक्त रक्षा सेवा (I) 2021 परीक्षा के नतीजे किए घोषित

UPSC CDS 2021: कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें डाउनलोड

लेखन तौसीफ
Mar 22, 2022
05:15 pm

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) (I) 2021 परीक्षा के नतीजे सोमवार शाम को घोषित कर दिए। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर, 2020 को शुरू हुई थी और परीक्षा 7 फरवरी, 2021 को आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए थे, वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने नतीजे देख सकते हैं।

चयन

169 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

UPSC CDS (I) लिखित परीक्षा और सर्विस सलेक्शन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू के बाद यह परिणाम जारी किया गया है। आयोग के मुताबिक, 169 उम्मीदवारों ने इस भर्ती में जगह बनाई है जिनमें 113 पुरूष और 56 महिलाएं हैं। ध्यान रहें कि CDS (I) की मेरिट लिस्ट तैयार करते समय मेडिकल परीक्षा के नतीजे शामिल नहीं किए गए हैं। भर्ती की फाइनल सूची शैक्षणिक योग्यता और सभी दस्तावेजों की जांच के बाद जारी की जाएगी।

अंक

सभी उम्मीदवारों के अंक 15 दिन के अंदर होंगे जारी

115वें शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स नॉन-टेक्निकल (NT) (पुरुषों के लिए) की सूची में उन उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं, जिन्हें इसी परीक्षा के आधार पर भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून, नौसेना अकादमी, एझिमाला, केरल और वायु सेना अकादमी, हैदराबाद (उड़ान-पूर्व) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाना है। सभी उम्मीदवारों के अंक फाइनल परिणाम घोषित होने के बाद 15 दिन के अंदर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। ये अंक 30 दिन तक उपलब्ध रहेंगे।

नतीजे

नतीजे कैसे डाउनलोड करें?

परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध UPSC CDS I रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार अपना नाम और रोल नंबर देख सकते हैं। उम्मीदवार अब रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें। उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

जानकारी

चयनित अभ्यर्थियों के लिए जारी हुए हेल्पलाइन नंबर

UPSC CDS (I) नतीजों से संबंधित जानकारी लेने के लिए आप आर्मी हेड क्वार्टर्स (रक्षा मंत्रालय) से 011-26173215 पर संपर्क कर सकते हैं। किसी अन्य जानकारी के लिए UPSC कार्यालय से 011-23385271 या 011-23381125 या 011-23098543 पर संपर्क कर सकते हैं।