CBSE: बोर्ड परीक्षा में शानदार अंक पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं में पढ़ रहे छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर सकती है। अनुमान है कि अगले सप्ताह तक डेटशीट जारी की जा सकती है और बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी के आसपास शुरू हो जाएंगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि परीक्षाओं में बेहद कम समय बचा है और छात्रों को इनकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। आइए आपको इसके लिए कुछ टिप्स बताते हैं।
शेड्यूल के साथ तैयारी करें
बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को कम समय में पूरे सिलेबस का कुशल अभ्यास करने के लिए पूरे दिन का शेड्यूल बना लेना चाहिए और इसके अनुरुप ही आगे की पढ़ाई करनी चाहिए। छात्र सभी विषयों को समान समय देते हुए ऐसा शेड्यूल बनाएं जिससे उनकी तैयारी सुचारु रूप से बिना रुकावट के चल सके। इस शेड्यूल में स्कूल और कोचिंग के अलावा सेल्फ स्टडी का समय शामिल होना जरूरी है।
शांत वातावरण में बैठकर करें पढ़ाई
अगर आपके आस-पास काफी शोर रहता है तो आपको घर में किसी ऐसी जगह पर बैठकर पढ़ाई करनी चाहिए जहां आसपास की आवाजें कम आती हों। इससे आपकी एकाग्रता बढ़ेगी और पढ़ी गई चीजें अधिक समय के लिए मस्तिष्क में बनी रहेंगी। इसके अलावा अगर आपके घर में अधिक सदस्य रहते हैं तो आप रात के समय सेल्फ स्टडी करने के तरीके को भी अपना सकते हैं, लेकिन कोशिश करें कि इससे आपका स्वास्थ्य प्रभावित न हो।
महत्वपूर्ण टॉपिक्स को पहले तैयार करें
अगर आप भी बोर्ड परीक्षाओं में अधिक अंक हासिल करना चाहते हैं तो आपको उन टॉपिक्स को पहले तैयार कर लेना चाहिए जो परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण हैं। ऐसे सभी टॉपिक्स को पहले तैयार कर लें ताकि अंत में किसी भी विषय के सिलेबस को लेकर कोई तनाव न रहे। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि उबाउ लगने वाले टॉपिक्स भी अभ्यास करते समय छूट न जाएं।
समूह में पढ़ाई करें
कम समय में अधिक से अधिक कोर्स का रिवीजन करने के लिए समूह में शामिल होकर भी तैयारी की जा सकती हैै, हालांकि कई बार इससे समय की बर्बादी भी होती है। इसलिए छात्र-छात्राओं को ऐसे ही समूह में शामिल होना चाहिए जिसमें विषय संबंधी समस्याओं पर ही चर्चा होती हो और जिसके सदस्य एक-दूसरे को प्रश्नों को समझाने में सक्षम हों। इससे आपको प्रश्नों को हल करने के नए तरीके और नए कांसेप्ट मिलेंगे।
स्वयं का मूल्यांकन करते रहें
बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के अंतिम दिनों में छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक समय मॉडल प्रश्न पत्रों को हल करने में देना चाहिए। इसके अलावा प्रश्न पत्र हल करने के बाद छात्रों को स्वयं का निष्पक्ष मूल्यांकन भी करते रहना चाहिए। उन्हें कठिन प्रश्न और टॉपिक्स से जुड़े डाउट को तुरंत खत्म करने की आदत अपनानी होगी। प्रश्न पत्र हल करते वक्त समय पर भी विशेष ध्यान देना होगा, ताकि परीक्षा के दौरान चुनौतियों का सामना न करना पड़े।
ऑनलाइन संसाधनों का भी करें प्रयोग
कई बार तैयारी और अभ्यास करने समय हमें उत्तर तक पहुंचने में अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में हमें यूट्यूब और ऑनलाइन क्लास जैसे ऑनलाइन संसाधनों की मदद लेनी चाहिए। यहां पर आपको न केवल विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिलता है, बल्कि विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई पठन-पाठन सामग्री, परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रश्नों की टेस्ट सीरीज और पुराने प्रश्न पत्रों में पूछे गए सवालों के उत्तरों का पूर्ण विश्लेषण भी मिल जाता है।