Page Loader
UPSC CDS I 2022 परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी, यहां से करें आवेदन
11 जनवरी 2002 तक करें UPSC CDS I परीक्षा के लिए आवेदन

UPSC CDS I 2022 परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी, यहां से करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Dec 22, 2021
06:24 pm

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज यानि 22 दिसंबर, 2021 को संयुक्त रक्षा सेवा (I) 2022 (CDS) की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन मोड के माध्यम से पाठ्यक्रमों में 341 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके साथ ही UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 जनवरी, 2022 है।

रिक्तियां

कहां पर कितनी रिक्तयां हैं?

UPSC CDS I 2022 परीक्षा का आयोजन 10 अप्रैल, 2022 को होगा। इस परीक्षा के जरिए 341 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA) देहरादून के 100 पद, भारतीय नौसेना अकादमी (INA) एझिमाला के 22 पद, वायु सेना अकादमी (AFA) हैदराबाद के 32 पद, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई के 170 पद और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई (महिला) के 17 पद भरे जाएंगे। बता दें, ये रिक्तियां अस्थायी हैं और इन्हें किसी भी समय बदला जा सकता है।

योग्यता

आवेदन से पहले जान लें शैक्षणिक योग्यता

यह परीक्षा भारतीय सैन्य अकादमी, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी में भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा हर साल दो बार आयोजित की जाती है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए। हालांकि, INA के लिए यह डिग्री इंजीनियरिंग में होनी चाहिए और AFA के लिए अभ्यर्थी का साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना अनिवार्य है।

शुल्क

परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना देना होगा?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रूपये शुल्क जमा करना होगा। शुल्क भुगतान भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की किसी भी शाखा में नकद जमा करके या SBI की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा, मास्टर, रुपे क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके किया जा सकता है। बता दें कि महिला, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

आवेदन

UPSC CDS I 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं। यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा 'UPSC CDS I 2022 Registration Link', इस पर क्लिक करें। इसके बाद अभ्यर्थी अपनी सभी जानकारी भरनी होगी। अब यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन आईडी मिलने के बाद आप इसका इस्तेमाल करके आवेदन फॉर्म के दूसरे भाग को भरें। अधिक जानकारी के लिए UPSC की अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।