UP बोर्ड में अब सेमेस्टर प्रणाली से होगी पढ़ाई; खत्म होंगे विज्ञान, कला और वाणिज्य वर्ग
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPSEB) अपने शिक्षा बोर्ड में नए शैक्षिक सत्र से सेमेस्टर प्रणाली लागू करेगा, जिसमें कक्षा 9 से 12वीं तक की पढ़ाई सेमेस्टर के अनुसार होगी। अमर उजाला के मुताबिक, कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों के लिए पूरे साल को 8 अलग-अलग सेमेस्टर में बांटा जाएगा। अलग-अलग सेमेस्टर के सिलेबस के अनुसार छात्र परीक्षा देंगे। इससे छात्रों को पूरा सिलेबस पढ़ने के दबाव से छुटकारा मिलेगा और उनका मूल्यांकन भी सही से हो सकेगा।
खत्म होंगे विज्ञान, कला और वाणिज्य वर्ग
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा की तरह माध्यमिक शिक्षा में पाठ्यक्रम में बदलाव शुरू किया गया है। नेशनल करिकुलर फ्रेमवर्क के तहत बोर्ड अब नए सत्र से विज्ञान, कला और वाणिज्य वर्ग को खत्म कर देगा। इनकी जगह एक ही वर्ग का कोर्स चलेगा, जिसमें बोर्ड के सभी विषय होंगे। शिक्षा विभाग की ओर से एक सामान्य कोर्स लागू होगा, जिसे सभी छात्र पढ़ सकेंगे। इसके साथ ही अंकपत्र की तरह समग्र व्यक्तित्व मूल्यांकन प्रमाण पत्र मिलेगा।
वर्ग खत्म होने से क्या होगी बच्चों को सहूलियत?
वर्ग खत्म होने से बच्चों पर किसी एक वर्ग को चुनने का दबाव नहीं होगा और ऐसा करने के लिए अभिभावक और शिक्षक भी नहीं कह सकेंगे। साथ ही कला वर्ग से पढ़ाई करने वाले छात्रों की प्रतिभा को कम नहीं आंका जाएगा। अगर भौतिक, रसायन या जीव विज्ञान की पढ़ाई करने वाला छात्र इतिहास और अर्थशास्त्र पढ़ना चाहता है तो वह ऐसा कर सकेगा, वहीं समाजशास्त्र और गृह विज्ञान पढ़ने वाले छात्र गणित और विज्ञान पढ़ सकेंगे।