UP Assistant Teachers Exam 2018: जारी हुई उत्तर कुंजी, यहां से कर सकते हैं आपत्ति
क्या है खबर?
अगर आप उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 में शामिल हुए हैं तो आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए आधिकारिक उत्तर कुंजी (आंसर-की) जारी कर दी गई है।
अब परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार उत्तर कुंजी से अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से उत्तर कुंजी देखनी होगी।
69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा 6 जनवरी, 2019 को आयोजित की गई थी।
आइए जानें कैसे देखें उत्तर कुंजी।
उत्तर कुंजी
11 जनवरी तक करें आपत्तियां
उम्मीदवारों को बता दें कि वे उत्तर कुंजी के लिए 11 जनवरी, 2019 तक आपत्तियां कर सकते हैं। आपत्तियों पर विचार किए जाने के बाद 19 जनवरी, 2019 को रिवाइज्ड उत्तर कुंजी जारी कर दी जाएगी।
इसके बाद 22 जनवरी, 2019 को इसका रिजल्ट जारी किया जाएगा।
इस शिक्षक भर्ती में लगभग 4 लाख 30 हज़ार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इस भर्ती से UP में खाली पड़े सहायक शिक्षक के पदों पर भर्ती की जाएगी।
कटऑफ
कल जारी हुई कटऑफ
सोमवार शाम इस भर्ती परीक्षा के लिए कटऑफ मार्क्स जारी किए गए हैं। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 65 फीसदी यानी कि 150 में 97 और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी यानी कि 150 में 90 पासिंग मार्क्स लाने होगे।
जनवरी के आखिरी हफ्ते में भर्ती के लिए आवेदन किए जाएंगे। 15 फरवरी तक भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इससे पहले सितम्बर, 2018 में हुई 68,500 शिक्षक भर्ती की परीक्षा में 45 व 40 नंबर पासिंग मार्क्स थे।
जानकारी
क्यों बढ़ाई गई कटऑफ?
परीक्षा से पहले कटऑफ अंकों के बारे में ज़िक्र नहीं किया गया था। पहले हुई भर्ती परीक्षा से कटऑफ लगभग 20% बढ़ा है। जिस पर विभाग ने तर्क दिया कि ऑब्जेक्टिव प्रश्नों पर आधारित परीक्षा थी, इसलिए कटऑफ बढ़ा दिया गया है।
उत्तर कुंजी
कैसे देखें उत्तर कुंजी
परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार कई चरणों की मदद से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद आपके सामने उत्तर कुंजी उपलब्ध होगी। उत्तर कुंजी एक PDF फाइल के रूप में है। PDF फाइल में चार सेट A, B, C, D हैं। आप उसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।
अब अगर आपको उत्तर कुंजी से कोई आपत्ति है तो आप उसे www.pprdata.com पर दर्ज कराएं।
जानकारी
उत्तर कुंजी यहां से देखें
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी उत्तर कुंजी देख सकते हैं। या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी उत्तर प्रदेश उत्तर कुंजी 2018 देख सकते हैं। उत्तरकुंजी के लिए यहां क्लिक करें। साथ ही आपत्ति के लिए यहां क्लिक करें।