UP Board Result 2019: चार क्षेत्रीय कार्यालयों का रिजल्ट हुआ तैयार, अब जल्द जारी होंगी तिथियां
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board) के चार क्षेत्रीय कार्यालयों का रिजल्ट तैयार हो गया है। इन चार क्षेत्रीय कार्यालयों में मेरठ, वाराणसी, बरेली और गोरखपुर का नाम शामिल है। इन क्षेत्रीय कार्यालयों का 10वीं और 12वीं दोनों का रिजल्ट तैयार हो गया है। इसके बाद इलाहाबाद कार्यालय का रिजल्ट शनिवार यानी 27 अप्रैल, 2019 तक तैयार हो जाएगा। यही कारण है कि बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी होने की तिथि की घोषणा नहीं कर पाया।
कब जारी होगी रिजल्ट आने की तिथि
अभी तक UP बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी होने की तिथियों की घोषणा को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन सूत्रों के अनुसार रिजल्ट जारी होने की तिथियों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। UP बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी, 2019 को समाप्त हो गई थीं और 12वीं की परीक्षा 02 मार्च, 2019 को समाप्त हो गई थीं। परीक्षा के लिए लगभग 58 लाख 6 हज़ार 922 छात्र और छात्राओं ने पंजीकृत किया था।
सचिव नीना श्रीवास्तव तीन दिन से हैं दिल्ली
UP बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव पूरे तीन दिन से दिल्ली में ही हैं। बरेली क्षेत्रीय कार्यालय के सभी कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगने के कारण रिजल्ट में देरी हो सकती थी। लेकिन शनिवार को बरेली से जुड़े हुए बाकी के जिलों का रिजल्ट भी फाइनल हो गया है। UP बोर्ड 10वीं में इस बार लगभग 32 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने और 12वीं के लिए लगभग 26 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
कैसे देखें अपना रिजल्ट
छात्रों को अपनी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले UP बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा। उसके बाद होमपेज पर इस रिजल्ट के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलेगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण भरकर सबमिट करें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा, उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें। हम आशा करते हैं कि आपका रिजल्ट अच्छा हो।