UP Board: इस साल पांच गुना बढ़ी स्क्रूटनी की फीस, अब देने होंगे इतने पैसे
क्या है खबर?
अगर आपने भी इस साल यानी साल 2019 में UP बोर्ड परीक्षा दी हैं और अगर रिजल्ट के बाद आप अपनी कॉपी या प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए स्क्रूटनी फॉर्म भरने की सोचेंगे, तो आपको अब पांच गुना ज्यादा फीस देनी होगी।
जी हां, इस बार बोर्ड ने स्क्रूटनी की फीस को एक या दो गुना नहीं बल्कि पुरे पांच गुना बढ़ा दिया है।
फीस में एक दम इतना इजाफा छात्रों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
फीस
अब देनी होगी 500 रुपये फीस
अब छात्रों को स्क्रूटनी के लिए 500 रुपये प्रति विषय फीस देनी होगी।
इससे पहले छात्रों को 100 रुपये फीस देनी होती थी।
नंबरों को लेकर आशंका होने पर छात्र स्क्रूटनी का फॉर्म भर सकते हैं।
इसके अलावा स्कूलों की मान्यता के लिए भी निर्धारित शुल्क को तीन गुना बढ़ाया गया है।
स्कूलों को मान्यता के लिए पहले 10,000 रुपये शुल्क देना होता था, वहीं अब स्कूलों को मान्यता प्राप्त करने के लिए 30,000 रुपये शुल्क देना होगा।
जानकारी
क्या होता है स्क्रूटनी में?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्क्रूटनी में देखा जाता है कि छात्र के द्वारा लिखी हुई कॉपी में सभी प्रश्नों पर नंबर दिए गए है या नहीं। यदि मूल्यांकन किया गया है तो नंबरों को सही तरीके से जोड़ा गए हैं या नहीं।
बयान
क्या कहा UP बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने
UP बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा है कि हाइक के लिए गजट अधिसूचना उनके द्वारा जारी की गई है। जो उम्मीदवार इस वर्ष रिजल्ट घोषित होने के बाद स्क्रूटनी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें प्रति विषय 500 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
छात्र एक से अधिक विषय की स्क्रूटनी करवा सकते हैं।
आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अभी स्क्रूटनी के लिए 300 रुपये प्रति विषय फीस लेता है।
रिजल्ट
इस महीने के आखिरी सप्ताह में जारी होगा रिजल्ट
UP Board 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
NDTV से बात करते हुए बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा है कि 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के रिजल्ट जारी होने की तिथि तो अभी तय नहीं हुई है, लेकिन इस महीने के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
लगभग 58 लाख छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
रिजल्ट की जानकारी के लिए छात्र UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर देखें।