NEET स्कोर के आधार पर इन टॉप विश्वविद्यालयों से करें BSc नर्सिंग, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
चिकित्सा के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट स्नातक (NEET UG) का आयोजन 17 जलाई, 2022 को किया जाएगा।
NEET के माध्यम से सिर्फ MBBS ही नहीं बल्कि बैचलर ऑफ साइंस (BSc) नर्सिंग कोर्स में भी एडमिशन मिलता है।
इच्छुक उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
आइए अब जानते कि NEET स्कोर के माध्यम से आप किन-किन संस्थानों से BSc नर्सिंग कर सकते हैं।
NEET
किन कॉलेजों में NEET स्कोर के तहत मिलेगा एडमिशन?
महाराष्ट्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा (MHT-CET) सेल ने सूचित किया है कि शैक्षणिक सत्र 2022 में राज्य के कॉलेजों के BSc नर्सिंग कोर्सेज में एडमिशन NEET स्कोर के आधार पर किया जाएगा।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में BSc नर्सिंग की 75 सीटों पर NEET स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलेगा।
जवाहरलाल स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (JIPMER), पुडुचेरी में BSc नर्सिंग की 94 सीटों पर NEET स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलेगा।
एडमिशन
आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज में 220 सीटों पर होगा एडमिशन
भारतीय थलसेना के अंतर्गत BSc नर्सिंग के छह कॉलेजों में 220 सीटों NEET स्कोर के आधार पर भरी जाएंगी।
आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (AFMC) के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में BSc नर्सिंग की सीटों पर एडमिशन की संख्या नीचे बताई गई है-
सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे: 40 सीट
कमांड हॉस्पिटल, कोलकाता: 30 सीट
कमांड हॉस्पिटल, बैंगलोर: 40 सीट
कमांड हॉस्पिटल, लखनऊ: 40 सीट
INHS अश्विनी: 40 सीट
आर्मी हॉस्पिटल, नई दिल्ली: 30 सीट
आवेदन
NEET UG के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.ntaneet.nic.in पर जाएं।
अब NEET UG रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों को मांगी गई सभी जानकारी का विवरण दर्ज करना होगा।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी के साथ लॉगिन करें और शैक्षिक योग्यता, पिछली परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।
अब पासपोर्ट आकार के फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई तस्वीर सहित दस्तावेज अपलोड करें।
इसके बाद ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन जमा कर दें।
जानकारी
13 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा
NEET का आयोजन भारत के लगभग 543 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू समेत कुल 13 भाषाओं किया जाएगा। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।