जारी हुई NIOS DELEd चौथे सेमेस्टर की परीक्षा तिथि, 14 और 15 फरवरी को होगी परीक्षा
क्या है खबर?
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने DELEd कार्यक्रम के तहत अप्रशिक्षित इन-सर्विस शिक्षकों के लिए चौथे सेमेस्टर परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं। 21 दिसंबर, 2018 की शाम यानी कि कल NIOS DELEd 4th Semester Exam Date Sheet जारी की गई है।
जो उम्मीदवार NIOS DELEd चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरूरी है।
आइए जानते हैं कि आपकी परीक्षा कब होगी।
परीक्षा तिथि
14 और 15 फरवरी, 2019 को होगी परीक्षा
उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि NIOS DELEd चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 14 फरवरी, 2019 और 15 फरवरी, 2019 को आयोजित की जा रही है।
उम्मीदवार विषय कोड, विषय का नाम, परीक्षा की तारीख और परीक्षा का समय जानने के लिए NIOS DELEd 4th सेमेस्टर डेट शीट देख सकते हैं।
उम्मीदवार डेट शीट पर DELEd हॉल टिकट (एडमिट कार्ड) की जानकारी के बारे में भी देख सकते हैं। आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेट शीट देख सकते हैं।
परीक्षा समय
दोपहर 02:30 से शाम 05:30 तक होगी परीक्षा
कोर्स कोड 508 (कला, स्वास्थ्य और बी शारीरिक और प्रारंभिक स्तर पर कार्य शिक्षा) की परीक्षा 14 फरवरी, 2019 को होगी। परीक्षा के लिए आपको तीन घंटे दिए जाएंगे। परीक्षा दोपहर 02:30 से शाम 05:30 तक होगी।
कोर्स कोड 509 (उच्च प्राथमिक स्तर पर सोशल साइंस सीखना) या 510 (उच्च प्राथमिक स्तर पर साइंस सीखना) की परीक्षा 15 फरवरी, 2019 को होगी। ये परीक्षा भी 3 घंटे की होगी, जो दोपहर 02:30 से शाम 05:30 तक आयोजित की जाएगी।
डेट शीट
कैसे डाउनलोड करें डेट शीट
उम्मीदवारों को डेट शीट डाउनलोड करने के लिए कई चरणों का पालन करना होगा। सबसे पहले उन्हें NIOS की आधिकारिक वेबसाइट dled.nios.ac.in पर जाना होगा। उसके बाद उनके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
होम पेज पर नीचे की तरफ बुलेट पॉइंट में लिखे हुए पॉइंट नंबर 3 'Date sheet for conduct of 4th Examination- 508, 509/510' पर क्लिक करें।
अब आपकी डेट शीट आपके सामने होगी। उसे देखकर भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें।
जानकारी
यहां से प्राप्त करें डेट शीट
जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे अपनी डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं या हमने उनकी सुविधा के लिए यहां डेट शीट दी है। उम्मीदवार बस एक क्लिक करके देख सकते हैं। डेट शीट के लिए यहां क्लिक करें।