RPF Recruitment: रेलवे सुरक्षा बल में निकली भर्तियां, जानें कैसे करें आवेदन
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने कांस्टेबल अधीनस्थ (Ancillary) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। RPF ने कांस्टेबल (ट्रेडमैन) के कुल 798 रिक्त पड़े पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले मांगी गई पात्रता को अच्छे से जांच लें। जो उम्मीदवार RPF भर्ती के लिए इच्छुक हैं वे इस लेख से RPF भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी जैसे आवेदन पत्र, पात्रता, आवेदन शुल्क आदि प्राप्त कर सकते हैं।
1 जनवरी, 2019 से शुरू होंगे आवेदन
RPF भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी, 2019 से शुरू हो जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2019 है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा और किसी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही उम्मीदवारों को चयन के लिए एक CBT परीक्षा पास करना होगा, जिस परीक्षा की टेंटेटिव तिथि फरवरी या मार्च, 2019 जारी की गई है।
किस ट्रेड में हैं कितने पद
आपको बता दें कि कांस्टेबल (वाटर कैरियर) के लिए कुल 452 पदों पर, कांस्टेबल (सफाई वाला) के लिए कुल 199 पदों पर, कांस्टेबल (वाशरमैन) के लिए कुल 49 पदों पर, कांस्टेबल (नाई) के लिए कुल 49 पदों पर, कांस्टेबल (माली) के लिए कुल 7 पदों पर, टेलर ग्रेड III के लिए कुल 20 पदों पर और कॉबलर ग्रेड III के लिए कुल 22 पदों पर भर्तियां निकली है। इस प्रकार कुल मिलाकर 798 पदों पर RPF में भर्तियां निकली है।
क्या होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भर्ती के लिए मांगी गई पात्रता को पूरा करना होगा। तभी उनका आवेदन स्वीकार होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भारतीय नागरिक होना चाहिए, साथ ही उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास किया हो। इसी के साथ उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिसूचना देखें।
क्या है आवेदन शुल्क?
आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए Rs. 500 और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए Rs. 250 शुल्क है। आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
क्या होनी चाहिए शारीरिक योग्यता?
RPF भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास शारीरिक योग्यता होना जरूरी है। शारीरिक योग्यता के अनुसार सामान्य और अन्य पिछड़े वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों की लम्बाई 165 सेमी और महिला की 157 सेमी होनी चाहिए, वहीं पुरूष उम्मीदवारों का सीना 80 सेमी (बिना फुलाए), 85 सेमी (फुलाकर) होना चाहिए। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति पुरूष उम्मीदवरों की लम्बाई 160 सेमी और महिला उम्मीदवारों की 152 सेमी होनी चाहिए एवं पुरूष उम्मीदवारों का सीना 76.2 सेमी (बिना फुलाए), 81.2 सेमी (फुलाकर) होना चाहिए।
कैसे होगा चयन?
उम्मीदवारों को इस भर्ती में शामिल होने के लिए विभिन्न चरणों की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। सबसे पहले उम्मीदवारों का कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT) होगा। उसके बाद अगर वे इसे पास करते हैं तो उन्हें फिजिकल इफिसेंसी टेस्ट (PET), फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), ट्रेड टेस्ट (TT) और दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवरों को 800 मीटर की दौड 3 मिनट 40 सेकंड में, 9 फीट की लॉन्ग जंप और 3 फीट की हाई जंप करनी होगी।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए RPF की आधिकारिक वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर जाना होगा। अब होम पेज खुलेगा वहाँ उम्मीदवारों को RPF भर्ती के लिए आवेदन की एक लिंक दिखाई देगी। जिस पर क्लिक करने के बाद आवेदन पत्र भरने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। उम्मीदवारों को अपना नाम, जन्म तिथि जैसे मांगे गए विवरण भरने होंगे। रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले एक बार दिए गए निर्देशों को ज़रूर पढ़ लें।
अधिसूचना यहां से प्राप्त करें
उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से भी अधिसूचना देख सकते हैं। हमने उनकी सुविधा के लिए यहां भी अधिसूचना दी है। अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें।