Page Loader
SSC ने CHSL, MTS और हेड कॉन्सटेबल की भर्ती का परीक्षा कार्यक्रम किया जारी
SSC ने CHSL, MTS और हेड कॉन्सटेबल की परीक्षा क्रमश: सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में होगी

SSC ने CHSL, MTS और हेड कॉन्सटेबल की भर्ती का परीक्षा कार्यक्रम किया जारी

लेखन तौसीफ
Aug 06, 2022
04:30 pm

क्या है खबर?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने तीन भर्ती परीक्षाओं की तारीख शुक्रवार को जारी कर दी। SSC ने जिन परीक्षाओं की तारीख जारी की है उनमें कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) की टियर-2 परीक्षा, दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल की परीक्षा और मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) कर्मचारी (MTS) परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं।

CHSL

CHSL की टियर-2 परीक्षा कब होगी?

SSC CHSL की टियर-2 परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर को करेगा। बता दें कि आयोग ने इस भर्ती के लिए 1 फरवरी से 7 मार्च, 2022 तक आवेदन मांगे थे और टियर-1 परीक्षा का आयोजन 24 मई से 10 जून तक किया था। इसके बाद 4 अगस्त को नतीजे जारी कर दिए गए थे। अगले चरण यानी टियर-2 में उपस्थित होने के लिए कुल 54,104 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। यह परीक्षा लिखित प्रकार की होगी।

हेड कॉन्स्टेबल

हेड कॉन्स्टेबल की परीक्षा कब होगी?

दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल की परीक्षा SSC की तरफ से 10 से 20 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस भर्ती के लिए 17 मई से 16 जून, 2022 तक आवेदन मांगे गए थे। बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 835 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिनमें से 559 रिक्तियां पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 276 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।

MTS

MTS के पेपर-2 का आयोजन कब होगा?

SSC की तरफ से MTS के पेपर-2 का आयोजन 6 नवंबर को कराया जाएगा। यह लिखित प्रकार की परीक्षा होगी। बता दें कि पेपर-1 का आयोजन 5 से 26 जुलाई तक कंप्यूटर आधारित मोड में किया गया था और उत्तर कुंजी दो अगस्त को जारी की गई थी। इसका परिणाम जल्द ही आने की उम्मीद है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से आयोग MTS के कुल 3,698 पद और हवलदार के कुल 3,603 पदों पर भर्ती करेगा।

SSC

परीक्षा कार्यक्रम में हो सकता है बदलाव- SSC

बता दें कि SSC ने शुक्रवार को जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा है कि इन परीक्षा के लिए जारी किया गया कार्यक्रम संभावित है और तत्कालीन परिस्थितियों के अनुसार इनमें बदलाव किया जा सकता है। इन परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का कोरोना वायरस के लिए जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। एडमिट कार्ड और अन्य जानकारियों के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।