राजस्थान में शिक्षक के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
राजस्थान में शिक्षक बनकर सरकारी नौकरी करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान के संस्कृत शिक्षा विभाग ने प्राथमिक स्तर यानी कक्षा 1 से 5 तक के लिए कुल 272 शिक्षकों की भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई से आमंत्रित किए गए हैं और आवेदन की आखिरी तारीख 20 जुलाई है। इच्छुक उम्मीदवार संस्कृत शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस पद के लिए कितनी भर्ती निकाली गई हैं?
नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 272 पद में से गैर-अनुसूचित क्षेत्र यानी नॉन-टीएसपी के लिए 209 पद हैं। इनमें से संस्कृत के 101 पद और सामान्य विषय के 108 पद निर्धारित किए गए हैं। वहीं अनुसूचित क्षेत्र यानी टीएसपी के लिए कुल 63 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके अंतर्गत संस्कृत के 40 पद और सामान्य विषय के 23 पद निर्धारित किए गए हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
सामान्य विषय के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12 पास होने के अलावा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा होना जरूरी है। वहीं संस्कृत विषय के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ वरिष्ठ उपाध्याय या समकक्ष परीक्षा पास होने के साथ ही प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा होना जरूरी है। दोनों विषयों के पदों के लिए अभ्यर्थियों का REET 2021 में निर्धारित न्यूनतम प्रतिशत अंक के साथ पास होना अनिवार्य है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कितनी होनी चाहिए?
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई, 2022 को 18 साल से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में पांच साल की छूट दी जाएगी। इसके अलावा SC, ST, OBC, EWS वर्ग के ऐसे उम्मीदवार जो राजस्थान के निवासी हैं, उन्हें 10 साल की छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
शिक्षक के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, EWS और अन्य राज्यों के OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा राजस्थान के रहने वाले OBC वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 110 रुपये जमा करने होंगे, वहीं SC, ST और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 90 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को www.rajsanskrit.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर जाकर 'Recruitment/vacancy' टैब क्लिक करें। अब 'Rajasthan 3rd Grade Teacher Bharti 2022' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अगले पेज पर छात्र अपने मोबाइल नंबर और ईमेल की मदद से रजिस्ट्रेशन कर लें। रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।