Page Loader
IBPS: क्लर्क भर्ती के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
IBPS: क्लर्क भर्ती के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

IBPS: क्लर्क भर्ती के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Jul 01, 2022
04:52 pm

क्या है खबर?

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बैंक में नौकरी करने का अच्छा अवसर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) के माध्यम से आयोजित की जा रही इस भर्ती के तहत बैंकों में क्लर्क के लगभग 7,000 पद (अनुमानित) भरे जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है और 21 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

तारीख

परीक्षा से जुड़ी ये महत्वपूर्ण तारीखें कर लें नोट

IBPS के मुताबिक, 21 जुलाई को आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद क्लर्क भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगस्त में जारी होंगे और सितंबर में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सितंबर में परीक्षा के बाद महीने के अंत या अक्टूबर में परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य यानी मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जो अक्टूबर में होगी।

योग्यता

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

शैक्षणिक योग्यता: क्लर्क की इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कम से कम ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास कंप्यूटर ऑपरेशन या लेंग्वैज में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए। आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 साल तक के बीच होनी चाहिए।

जानकारी

आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?

इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

पैटर्न

परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?

IBPS की तरफ से सितंबर में होने वाली प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें हर सही उत्तर के लिए एक-एक अंक मिलेगा और गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी। इस परीक्षा में अंग्रेजी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में सिर्फ दो महीने का ही समय बचा है, इसलिए उम्मीदवार न्यूजबाइट्स की तरफ से बताई गईं इन टिप्स की मदद ले सकते हैं।

आवेदन

आवेदन कैसे करें?

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर क्लर्क भर्ती के लिए दिख रहे लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उम्मीदवार मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।