UPSSSC PET: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। PET 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार यानी 28 जून, 2022 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 27 जुलाई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
PET क्या है?
PET के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप C लेवल के पदों को भरा जाएगा। ग्रुप C के पदों पर निकलने वाली भर्ती के लिए सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे जिन्होंने PET पास की होगी। PET स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट या शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। PET का स्कोर एक साल के लिए मान्य होता है।
PET के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
UPSSSC की इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10 पास होना अनिवार्य है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए, वहीं अधिकतम आयु 40 साल है। जिन अभ्यर्थियों ने 1 जुलाई, 2022 को न्यूनतम आयु 18 साल पूर्ण कर ली हो और 40 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त न की हो, वह PET के लिए योग्य होंगे।
परीक्षा पैटर्न क्या होगा?
PET में उम्मीदवारों से भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, आरंभिक अंक गणित, सामान्य हिंदी, तर्क एवं तर्कशक्ति और सामान्य जागरूकता समेत अन्य विषयों से कुल 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 185 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 95 रुपये जमा करने होंगे।
PET के लिए आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले UPSSSC की वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट पर दिए 'Candidate Registration' लिंक पर क्लिक करें। अब PET के बगल में दिए 'Apply' के लिंक पर क्लिक करें और 'Candidate Registration' पर क्लिक कर 'Proceed' करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करके दस्तावेज अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क जमा करें और 'Submit' बटन पर क्लिक करें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।