
UPSC IFS: भारतीय वन सेवा की मुख्य परीक्षा के फाइनल नतीजे जारी, श्रुति ने किया टॉप
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (IFS) मुख्य परीक्षा 2021 के फाइनल नतीजे जारी कर दिए हैं।
आयोग ने IFS मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को जून, 2022 में इंटरव्यू के लिए बुलाया था।
जो उम्मीदवार इस इंटरव्यू में शामिल हुए थे, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी नतीजे देख सकते हैं।
परीक्षा में श्रुति ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर वर्दराज गांवगर और तीसरे स्थान पर ए प्रभंजन रेड्डी हैं।
चयन
किस वर्ग के कितने उम्मीदवारों का हुआ चयन?
आयोग की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस इंटरव्यू में कुल 108 उम्मीदवार कामयाब रहे।
इनमें से सामान्य वर्ग के 30, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के 14, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 40, अनुसूचित जाति (SC) के 16 और अनुसूचित जनजाति के आठ उम्मीदवार हैं।
इसके साथ ही आयोग ने नोटिफिकेशन में नौ उम्मीदवारों के रोल नंबर अंकित कर उनके नतीजों को फिलहाल के लिए प्रोविजनल बताया है।
आयोजन
IFS मुख्य परीक्षा का आयोजन कब हुआ था?
IFS मुख्य परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 6 मार्च, 2022 के बीच किया गया था।
इसके बाद आयोग ने 13 अप्रैल को इस परीक्षा के नतीजे जारी किए थे।
19 अप्रैल से 28 अप्रैल की शाम 6 बजे तक चयनित उम्मीदवारों को डिटेल एप्लिकेशन फॉर्म (DAF) भरने के लिए समय दिया गया था।
इसके बाद जून में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया और आज यानि 28 जून को फाइनल नतीजे जारी किए गए।
नतीजे
ऐसे डाउनलोड करें नतीजे
UPSC IFS के फाइनल नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध 'What's New' सेक्शन में जाकर 'भारतीय वन सेवा (मेन) एग्जामिनेशन, 2021' लिंक पर क्लिक करें।
अब उम्मीदवार के सामने एक PDF फाइल खुलेगी। अब उम्मीदवार अपना नाम और रोल नंबर इसमें खोजें।
फाइल में नाम होने पर आपका सलेक्शन हो गया है। आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
जानकारी
IFS फाइनल परीक्षा के नतीजों के संबंध में जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
अगर आवेदकों को रिजल्ट को लेकर कोई परेशानी है तो वे आयोग के फोन नंबर 011-23385271, 011-23381125 या 011-23098543 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा धौलपुर हाऊस स्थित UPSC कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।
UPSC IFS
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि UPSC हर वर्ष वन सेवा परीक्षा आयोजित करती है।
वन सेवा मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार को UPSC की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होती है। यानी सिविल और वन सेवा दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा एक ही होती है।
प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की IFS मुख्य परीक्षा अलग आयोजित की जाती है और फिर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
इसके बाद तीनों परीक्षाओं के आधार पर रिजल्ट आता है।