Page Loader
IPL 2025: RCB के खिताब जीतने पर ऐसी रही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
RCB ने जीता खिताब (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: RCB के खिताब जीतने पर ऐसी रही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

Jun 04, 2025
12:53 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मैच में RCB ने पहले खेलते हुए 190/9 का स्कोर बनाया। जवाब में PBKS की टीम 184/7 का स्कोर ही बना सकी। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब देखने को मिला है। आइए एक्स पर मिली प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालते हैं।

सचिन 

सचिन तेंदुलकर ने RCB और कोहली को दी बधाई

पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने RCB और 18 नंबर की जर्सी पहनने वाले विराट कोहली को शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'RCB को उनके पहले IPL खिताब पर बधाई। 18वें संस्करण में ट्रॉफी उठाने के लिए 18 नंबर की जर्सी पहनना अच्छा है। RCB ने उम्दा खेला और वह इसके हकदार भी हैं। PBKS को भी एक बेहतरीन सीजन के लिए बधाई।'

ट्विटर पोस्ट

देखिए तेंदुलकर का पोस्ट 

कुंबले 

अनिल कुंबले की ऐसी रही प्रतिक्रिया 

RCB की कप्तानी कर चुके अनिल कुंबले ने टीम को खिताबी जीत की बधाई दी। इसके साथ-साथ उन्होंने उपविजेता रही PBKS के सफर की भी सराहना की। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'RCB को शानदार IPL जीत पर बधाई! लंबे इंतजार के बाद यह खिताब जीतना वाकई काबिले तारीफ है। पूरे सीजन में PBKS का प्रदर्शन सराहनीय रहा।' बता दें कि कुंबले PBKS के साथ कोच के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

ये रही कुंबले की पोस्ट

सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी दी बधाई 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस खिताबी जीत को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, 'ऐतिहासिक IPL जीत पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बधाई! सपना आखिरकार सच हो गया। ई साला कप नामदे! शानदार प्रदर्शन से लेकर अडिग भावना तक, इस जीत ने कर्नाटक के गौरव को जगाया है और दुनिया भर के प्रशंसकों को रोमांचित किया है।'

ट्विटर पोस्ट

ये है सिद्धारमैया का पोस्ट

ट्विटर पोस्ट

सुरेश रैना की ऐसी रही प्रतिक्रिया

ट्विटर पोस्ट

हार्दिक पांड्या ने अपने भाई क्रुणाल के लिए खुशी जाहिर की 

ट्विटर पोस्ट

ऐसी रही इरफान पठान की प्रतिक्रिया