LOADING...
विराट कोहली ने IPL खिताब जीतने के बाद कहा- यह मेरे करियर का सबसे बेहतरीन पल
विराट कोहली ने IPL खिताबी जीत को बताया करियर के सबसे बेहतरीन पल (तस्वीर: एक्स/@IPL)

विराट कोहली ने IPL खिताब जीतने के बाद कहा- यह मेरे करियर का सबसे बेहतरीन पल

Jun 04, 2025
12:58 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 18 सालों के लंबे इंतजार के बाद मंगलवार (3 जून) को फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन के हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद विराट कोहली काफी भावुक हो गए और वह मैदान पर ही रोने लग गए। मैच के बाद उन्होंने कहा कि यह उनके करियर का सबसे बेहतरीन पल है, जिसका वह 18 साल से इंतजार कर रहे थे।

बयान

कोहली ने खिताब जीतने के बाद क्या कहा?

खिताब जीतने के बाद कोहली ने कहा, "यह जीत प्रशंसकों के साथ टीम के लिए भी महत्वपूर्ण है। 18 साल हो गए हैं। मैंने इस टीम को अपनी जवानी से लेकर सबकुछ दिया है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा। आखिरी गेंद के बाद मैं भावुक हो गया था।" उन्होंने कहा, "मेरा दिल और आत्मा बेंगलुरु के साथ है। यह वह टीम है जिसके लिए मैं तब तक खेलूंगा जब तक मैं IPL खेलना नहीं छोड़ देता।"

सम्मान

डिविलियर्स को लेकर क्या बोले? 

फाइनल मुकाबले में RCB के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भी मौजूद रहे। उन्हें लेकर कोहली ने कहा, "उन्होंने (डिविलियर्स) इस फ्रेंचाइजी के लिए जो किया है, वह जबरदस्त है। फाइनल से पहले मैंने उनसे कहा था कि यह मैच आपका है और आप हमारे साथ जश्न मनाएं। उनके पास अभी भी RCB के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हैं और उन्हें रिटायर हुए 4 साल हो गए हैं। वह हमारे साथ पोडियम पर होने के हकदार हैं।"

Advertisement

भविष्य

भविष्य को लेकर क्या बोले कोहली?

कोहली ने कहा, "आज रात मैं एक बच्चे की तरह सोऊंगा। मेरे पास इस खेल को खेलने का मौका ज्यादा सालों तक नहीं है। हमारे लिए एक आखिरी तारीख है। उससे पहले मैं अपना सबकुछ देना चाहता हूं। भगवान का शुक्रिया कि उन्होंने आखिरकार मुझे यह मौका दिया।" उन्होंने कहा, "टीम प्रबंधन और समूह बहुत ही बेहतरीन है। नीलामी के बाद बहुत से लोगों ने हमसे सवाल किए, लेकिन दूसरे दिन हम टीम से काफी खुश थे।"

Advertisement

जानकारी

कोहली टेस्ट क्रिकेट को लेकर दिया अहम बयान

कोहली ने कहा, "यह जीत बैंगलोर के लिए है। यह पल मेरे करियर के सबसे बेहतरीन पलों में से एक है, लेकिन यह अभी भी टेस्ट क्रिकेट से 5 स्तर नीचे है। अगर आप सम्मान पाना चाहते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट को अपनाएं।"

करियर

कैसा रहा है कोहली का IPL करियर?

कोहली ने अपना पहला IPL मुकाबला साल 2008 में RCB के लिए ही खेला था। उन्होंने अब तक 267 मुकाबले खेले हैं। इसकी 259 पारियों में 39.54 की औसत और 132.85 की स्ट्राइक रेट से 8,661 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 8 शतक और 63 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113* रन रहा है। IPL 2025 में इस खिलाड़ी के बल्ले से 15 पारियों में 54.75 की औसत और 144.71 की स्ट्राइक रेट से 657 रन निकले हैं।

Advertisement