
SSC CHSL परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानें कब हो सकती है परीक्षा और आवेदन का तरीका
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कम्बाइंड हायर सेकंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के जरिए लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), डाक सहायक (PA), सॉर्टिंग सहायक (SA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों के लिए भर्ती की जाएगी। SSC CHSLपरीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मार्च, 2022 है।
महत्वपूर्ण
ये हैं SSC CHSL परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तिथि: 1 फरवरी, 2022 आवेदन की अंतिम तिथि: 7 मार्च, 2022 (11 बजे रात तक) ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि: 8 मार्च, 2022 (11 बजे रात तक) चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि: 10 मार्च, 2022 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म संशोधन की तिथि: 11 मार्च, 2022 से 15 मार्च, 2022 (11 बजे रात तक) CHSL टीयर-1 की परीक्षा तिथि: मई 2022 CHSL टीयर-2 की परीक्षा तिथि: बाद में जारी की जाएगी
योग्यता
इन पदों के लिए योग्यता और आयु सीमा कितनी तय की गई है?
योग्यता: 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा: 18 से 27 वर्ष तक के युवा इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। बता दें कि इन पदों के लिए आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 से की जाएगी।
जानकारी
परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, वहीं, SC, ST और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा।
आवेदन
SSC CHSL के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं। अब होमपेज पर 'लॉगिन' टैब पर क्लिक करें। यहां CHSL में जाएं और मांगी गई जानकारी दर्ज करके खुद को पंजीकृत करें। अब अपने पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें। अब आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। फॉर्म जमा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप SSC का अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
SSC CHSL में उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के जरिए होगा। टियर-1 परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे और गलत उत्तर देने पर 0.50 नंबर की निगेटिव मार्किंग की जाएगी। इसके बाद पहले चरण की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी टियर-2 परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। टियर-2 परीक्षा में उम्मीदवार का स्किल या टाइपिंग टेस्ट होगा। बता दें कि दोनों परीक्षाओं को पास करने वाले अभ्यर्थी अंतिम चयन के योग्य होंगे।