LOADING...
JSSC: झारखंड में शिक्षक के 3,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
झारखंड में शिक्षक के पदों के लिए 25 अगस्त से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

JSSC: झारखंड में शिक्षक के 3,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Aug 04, 2022
11:32 pm

क्या है खबर?

झारखंड में शिक्षक भर्ती की तैयार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने राज्य में 3,000 से अधिक स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी और इसके आवेदन की आखिरी तारीख 23 सितंबर निर्धारित है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती

किस विषये के लिए कितने शिक्षकों की भर्ती होगी?

JSSC के इस भर्ती अभियान के माध्यम से शिक्षक के कुल 3,120 पदों पर भर्ती होगी। किस विषय के लिए राज्य के स्कूलों में कितने शिक्षकों की भर्ती होगी, इसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है: वाणिज्य- 289 इतिहास- 243 भूगोल- 218 पद अर्थशास्त्र- 222 पद गणित- 343 पद भौतिक शास्त्र- 395 पद रसायन शास्त्र- 342 पद जीव विज्ञान- 291 पद हिंदी- 217 पद अंग्रेजी- 311 पद संस्कृत- 249 पद

योग्यता

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर और बैचलर ऑफ एजुकेशन (BEd) पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार को झारखंड के ही मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से कक्षा 10 और कक्षा 12 पास होना अनिवार्य होगा। बता दें कि झारखंड की आरक्षण नीति के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों के लिए राज्य के ही मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से कक्षा 10 और 12 पढ़ा होना अनिवार्य नहीं है।

Advertisement

चयन

चयन प्रक्रिया क्या होगी?

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा एक चरण में होगी और यह कंप्यूटर आधारित होगी। इसमें दो पेपर होंगे और सभी वैकल्पिक प्रकार के होंगे। पहले पेपर में में एक सही प्रश्न के एक अंक मिलेंगे जबकि दूसरे पेपर में एक सही प्रश्न का उत्तर देने पर दो अंक मिलेंगे। पहले पेपर में सामान्य ज्ञान और हिंदी भाषा से जुड़े प्रश्न होंगे और दूसरे पेपर में जिस विषय में नियुक्ति होनी है, उससे संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

Advertisement

आयु

आयु कितनी होनी चाहिए और आवेदन शुल्क कितना देना होगा?

आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी। आवेदन शुल्क: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

आवेदन

आवेदन कैसे करें?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाएं। अब PGTTCE-2022 लिंक पर क्लिक करें और परीक्षा के लिए पंजीकरण करें। इसके बाद दोबारा लॉगिन करें और अपना विवरण प्रदान करें। अब परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद स्कैन की हुई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक कर दें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

Advertisement