अगर नौकरी के दौरान ये विचार आएं तो तलाशें करियर के अन्य विकल्प
एक संतोषजनक करियर ढूंढना लगभग सभी के लिए मुश्किल होता है और इसमें काफी समय लगता है। कुछ लोग करियर के शुरूआती दौर में नौकरी करना तो शुरू कर देते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं समझ आता कि उन्हें असल में करना क्या है। आपको जानकर यह हैरानी होगी कि 50 वर्ष की आयु तक एक औसत व्यक्ति अपने सुविधानुसार "सही नौकरी" खोजने के प्रयास में 12 अलग-अलग नौकरियां बदल चुका होता है।
2016 में लगभग 62 लाख श्रमिकों ने अपना पेशा पूरी तरह से बदलने का लिया निर्णय
कई लोगों को तो अपने करियर को पूरी तरह से बदलने की आवश्यकता होती है। अकेले 2016 में लगभग 62 लाख श्रमिकों ने अपना पेशा पूरी तरह से छोड़ने का निर्णय किया और वह बिल्कुल अलग क्षेत्र में जाकर नौकरी करने लग गए। अगर आप भी नौकरी छोड़कर अपने करियर में बदलाव की सोच रहे हैं तो हम आपको अब यह बताएंगे कि आखिर वो क्या बाते हैं जिनके बाद आपको ऐसा करने के लिए सोचना चाहिए।
क्या काम करने में ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं?
नौकरी में जैसे-तैसे आपके दिन बीतते जा रहे हैं और आप अपने काम में ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं। दूसरी तरफ आपको कोई काम तय समय में पूरा करने के लिए कहा गया हो, लेकिन आप उसे निर्धारित समय में पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो आपको एक बार अपनी नौकरी के बारे में सोचने की जरूरत है। हालांकि यह विचार ऐसे कर्मचारियों को भी आ सकता है जो अपने काम को पसंद करते हों।
क्या नौकरी में कुछ अलग प्रभाव नहीं डाल पा रहे हैं?
आप नौकरी का हर दिन किसी तरह बस काटने की कोशिश कर रहें और आप यह महसूस कर रहे हैं कि आपका समय और आपकी प्रतिभा व्यर्थ जा रही है। आप ऑफिस में अन्य कामों में सक्रिय रूप से योगदान देने के लिए नए अवसरों की तलाश करना बंद कर चुके हैं और हतोत्साहित हो चुके हैं तो यह भी इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको अपने करियर में बदलाव की जरूरत है।
क्या नौकरी के दौरान सिर्फ छुट्टियों का इंतजार करते हैं?
ऐसा हो सकता है कि आपको वेतन अच्छा मिल रहा हो, लेकिन इसके बावजूद भी काम करने में मन न लग रहा हो। अगर आप किसी समय इतने ही वेतन को अपने लिए बहुत महत्वपूर्ण मानते थे और इसका बेसब्री से इंतजार करते थे, लेकिन अब आप इसके उलट सिर्फ कैलेंडर देख-देखकर छुट्टियों का इंतजार कर रहे तो यह स्थिति भी आपको करियर के नए विकल्प ढूंढने का संकेत दे रही है।