रेलवे में अप्रेंटिस के 800 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, यहां करें आवेदन
भारतीय रेलवे की ओर से कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिस्ट, पेंटर और वेल्डर के पदों पर भर्ती की जाएगी। विभाग के सवारी डिब्बा कारखाना (ICF), चेन्नई ने अप्रेंटिस के 800 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जून से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 26 जुलाई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ICF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस वर्ग के लिए कितने पदों पर भर्ती होगी?
नोटिफिकेशन के मुताबिक, 276 पद फ्रेशर्स के लिए आरक्षित हैं। इनमें सामान्य वर्ग के लिए 128, OBC के लिए 75, SC के लिए 42, ST के लिए 21 और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 10 पद निर्धारित हैं। वहीं अनुभवी उम्मीदवारों के लिए 600 पदों पर भर्ती होगी। इनमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 276, OBC के लिए 164, SC के लिए 90, ST के लिए 46 और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 24 पद निर्धारित हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
फ्रेशर्स के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 में गणित और विज्ञान विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। वहीं अनुभवी उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10 पास होने के अलावा नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) या राज्य काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) से अधिसूचित ट्रेड में ITI पास का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
क्या होगी चयन प्रक्रिया?
उम्मीदवार का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा। उम्मीदवार के चयन के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 15-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा में OBC वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष और SC या ST वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट दी गई है। उम्मीदवार की आयु की गणना 26 जुलाई, 2022 के आधार पर की जाएगी।
वेतन कितना मिलेगा और आवेदन कहां करना होगा?
कक्षा 10 पास फ्रेशर्स उम्मीदवारों को 6,000 रूपये वेतन मिलेगा जबकि कक्षा 12 पास फ्रेशर्स और ITI पास अनुभवी उम्मीदवारों को 7,000 रूपये वेतन मिलेगा। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रूपये देने होंगे। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इससे छूट है। इच्छुक उम्मीदवार ICF की वेबसाइट www.pb.icf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।