SBI PO की प्रारंभिक परीक्षा के मात्रात्मक कौशल खंड की तैयारी के लिए टिप्स
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) बनने के लिए PO परीक्षा पास करना होती है। इस परीक्षा में 3 चरण होते हैं, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू। प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम बड़ा है। इसमें कई सारे विषय शामिल हैं, जिनमें से एक विषय है मात्रात्मक कौशल। अधिकतर उम्मीदवार मात्रात्मक कौशल की तैयारी में मुश्किलों का सामना करते हैं। आज हम बताने जा रहे हैं कि आप कैसे आसान तरीके से मात्रात्मक कौशल की तैयारी कर सकते हैं।
मात्रात्मक कौशल में शामिल हैं ये टॉपिक
SBI PO की प्रारंभिक परीक्षा 100 अंक की होती है। इसमें मात्रात्मक कौशल से 35 अंक के 35 सवाल आते हैं। इन्हें हल करने के लिए 20 मिनट का समय मिलता है। मात्रात्मक कौशल में लाइन ग्राफ, पाई चार्ट, केसलेट, संख्या प्रणाली, राशन और अनुपात, क्षेत्रमिति, ब्याज, लाभ-हानि और संभावना आदि पढ़ना होता है। इसके अलावा पाठ्यक्रम में काम का समय, क्रम परिवर्तन, संयोजन, द्विघातीय समीकरण, करणी और सूचकांक, समय, दूरी और गति, संख्या श्रृंखला आदि टॉपिक भी शामिल हैं।
बुनियादी जोड़-घटाव और सूत्रों का अभ्यास करें
कई उम्मीदवार गणित के महत्वपूर्ण सूत्रों को तो याद कर लेते हैं, लेकिन जोड़-घटाव और गुणा-भाग को नजरअंदाज कर देते हैं। अभ्यर्थी मानते हैं कि जब वो बड़े-बड़े सूत्र याद कर सकते हैं तो परीक्षा वाले दिन जोड़-घटाव तो कर ही लेंगे, लेकिन ये गलत है। जोड़-घटाव में मामूली गलती होने पर भी सही उत्तर नहीं मिल पाता और उम्मीदवार प्रश्न हल करते रहते हैं। इससे समय बर्बाद होता है। इससे बचने के लिए बुनियादी गणित का अभ्यास करें।
घन मूल, वर्ग मूल और पहाड़े याद करें
SBI PO की परीक्षा में मात्रात्मक कौशल के 35 सवालों को हल करने के लिए केवल 20 मिनट मिलते हैं। ऐसे में अगर आप संख्याओं के घन मूल और वर्ग मूल निकालने बैठे तो सवाल हल नहीं कर पाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 30 तक की गुणन सारणी यानि पहाड़े अच्छी तरह याद कर लें। कुछ बड़ी संख्याओं के वर्ग मूल और घन मूल भी याद कर लें, ताकि परीक्षा में सवाल जल्दी हल कर सकें।
मॉक टेस्ट हल करें
SBI PO की प्रारंभिक परीक्षा के लिए मात्रात्मक कौशल पढ़ते समय पिछले सालों के पेपर जरूर देखें, इससे परीक्षा का पैटर्न पता चलेगा। परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार पेपर और मॉक टेस्ट बार-बार हल करें। इससे आप अपनी तैयारी के स्तर और प्रदर्शन का आंकलन कर सकेंगे। मॉक टेस्ट लगाने से सवालों को हल करने की गति बढ़ेगी। आप टाइमर सेट कर मॉक टेस्ट करें। इससे टाइम मैनेजमेंट मजबूत करने में भी मदद मिलेगी।
शॉर्टकट सीखें
मात्रात्मक कौशल के प्रश्नों को जल्दी हल करने के लिए शॉर्टकट और शॉर्ट ट्रिक्स सीखें। यूट्यूब पर आपको कई सारी ट्रिक्स मिल जाएंगीष। ये ट्रिक्स गणित को काफी आसानी बना देती हैं, हालांकि शॉर्टकट जानने से पहले आपको कॉन्सेप्ट समझने होंगे। BODMAS का सिद्धांत और सरलीकरण अच्छी तरह समझें। महत्वपूर्ण सूत्रों और विधियों के नोट्स बनाएं। इनमें अलग-अलग चीजों को हाइलाइट करें, ताकि कॉपी खोलते ही महत्वपूर्ण चीजों पर नजर पड़े।
ये किताबें हैं उपयोगी
मात्रात्मक कौशल के लिए बाजार में बहुत सी किताबें उपलब्ध हैं, लेकिन उम्मीदवार विश्वसनीय किताबें ही खरीदें। उम्मीदवार आरएस अग्रवाल, अरुण शर्मा, अरिहंत प्रकाशन, आरडी शर्मा और सर्वेश वर्मा की किताबों का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा कोचिंग नोट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।