SBI PO बनना चाहते हैं तो ऐसे करें तैयारी, जरूर मिलेगी सफलता
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) हर साल प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पद के लिए भर्ती निकालता है। भारत के लाखों छात्र SBI में नौकरी पाने का सपना देखते हैं और इस परीक्षा में भाग लेते हैं, लेकिन कुछ ही छात्र सफल हो पाते हैं। परीक्षा में सफल होने के लिए एक उचित रणनीति और अध्ययन योजना का होना जरूरी है। आइए जानते हैं कि SBI PO की तैयारी कैसे शुरू करें और किन बातों का ध्यान रखें।
परीक्षा पैटर्न को समझें
तैयारी शुरू करने से पहले SBI PO परीक्षा का पैटर्न जानना जरूरी है। परीक्षा तीन चरणों में होती है- प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू। प्रारंभिक परीक्षा 100 अंक की होती है। इसमें अंग्रेजी, एप्टिट्यूड और रीजनिंग से संबंधित सवाल होते हैं। मुख्य परीक्षा कुल 250 अंक की होती है। इसमें रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टिट्यूड, डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन, बैंकिग जागरुकता और अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न होते हैं। इन दोनों चरणों में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
सही अध्ययन सामग्री चुनें
बैंक भर्ती की तैयारी के लिए सही अध्ययन सामग्री का चुनाव बहुत जरूरी है। तैयारी शुरू करने से पहले शिक्षा विशेषज्ञों की मदद से अध्ययन सामग्री का चयन कर लें। सही किताबों का चयन करने से तैयारी के समय को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है। कई बार अभ्यर्थी ज्यादा पढ़ने के चक्कर में किताबों का ढेर लगा देते हैं। ऐसे में उन्हें सलाह दी जाती है कि वे पाठ्यक्रम के अनुसार ही किताबें खरीदें।
मॉक टेस्ट से करें अभ्यास
परीक्षा में सफल होने के लिए सब कुछ पढ़ते जाना काफी नहीं है। उम्मीदवारों को समय-समय पर खुद का मूल्यांकन करना चाहिए। परीक्षा की तैयारी के दौरान छात्र मॉक टेस्ट से अभ्यास करें। घर पर बिल्कुल परीक्षा जैसा माहौल बनाएं और सीमित समय में पेपर हल करने का प्रयास करें। मॉक टेस्ट का अभ्यास करने से आपको अपने कमजोर क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिलेगी और आप उन पर अधिक काम कर सकेंगे।
शॉर्टकट सीखें और रिवीजन करें
किसी भी परीक्षा में सफल होने में रिवीजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। SBI PO की तैयारी के दौरान प्रत्येक महत्वपूर्ण विषय के रिवीजन पर ध्यान दें। प्रारंभिक परीक्षा में ज्यादा अंकों में पूछे जाने वाले विषयों को बार-बार पढ़ें। रिवीजन के लिए शॉर्ट नोट्स और शैक्षिक वीडियो का इस्तेमाल करें। प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्नों को हल करने के लिए केवल 1 घंटे का समय मिलता है, कम समय में ज्यादा प्रश्नों को हल करने के लिए आपको शॉर्टकट सीखने चाहिए।
सेक्शन के अनुसार पढ़ें
SBI PO की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में अलग-अलग सेक्शन होते हैं। प्रत्येक सेक्शन को हल करने का एक निश्चित समय होता है। परीक्षा की तैयारी के दौरान पूरे पाठ्यक्रम को सेक्शन के अनुसार पढ़ें। प्रतिदिन कम से कम 2 सेक्शन को कवर करें। पढ़ने के लिए अच्छी अध्ययन योजना बनाएं। हर दिन के समय को सेक्शन के अनुसार बांट लें। हर विषय को पढ़ते समय कॉन्सेप्ट समझें। कमजोर विषयों को पढ़ने में ज्यादा समय दें।
नोट्स बनाएं, अखबार पढ़ें
परीक्षा की तैयारी के दौरान हर विषय के नोट्स बना लें। ये नोट्स जानकारी याद रखने में मदद करेंगे। अंग्रेजी सुधारने और करेंट अफेयर्स से अवगत रहने के लिए प्रतिदिन अखबार पढ़ें। अखबार पढ़ते समय आर्थिक और बैंकिंग मामलों पर विशेष ध्यान दें।