
19 राज्यों में झूमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
क्या है खबर?
मानसून की सक्रियता के चलते देशभर में बारिश का दौर जारी है। कहीं बादल झमाझम बरस रहे हैं तो कहीं मध्यम से हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के 19 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। दिल्ली NCR में 12 जुलाई को, राजस्थान, मध्य प्रदेश में 14-15 जुलाई तक और उत्तराखंड में 15-16 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
अलर्ट
कुछ घंटों में यहां होगी झमाझम बारिश
IMD के मुताबिक, अगले कुछ घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। राजस्थान के 3 जिलों कोटा, बारां, झालावाड़ के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 14 जुलाई तक आधे मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश होने के संकेत दिए हैं। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
पूर्वानुमान
इन राज्यों में 17 जुलाई तक ऐसा रहेगा मौसम
उत्तर भारत के अलावा कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 12-17 जुलाई तक गुजरात, 13 और 14 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र और 13 जुलाई को सौराष्ट्र में मानसून मेहरबान रहेगा, जबकि ओडिशा में 16 जुलाई तक और बिहार में 15-16 जुलाई को ऐसा ही मौसम रहेगा। इसके अलावा 12-17 जुलाई के दौरान असम और मेघालय, 13-15 जुलाई के दौरान मिजोरम और त्रिपुरा, 14-17 जुलाई के दौरान अरुणाचल प्रदेश में झमाझम बारिश होगी।
आफत
पहाड़ों पर आफत बनकर बरसेगी बारिश
पहाड़ी राज्यों में आफत की बारिश का दौर जारी है। उत्तराखंड में लगातार तेज बारिश के चलते उत्तरकाशी में भूस्खलन में दबने से 57 साल की महिला की मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण 184 सड़कें बंद हैं और बारिश से जुड़ी घटनाओं में 92 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 33 लोग अभी भी लापता हैं। 12 जुलाई को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के साथ भूस्खलन और बाढ़ का खतरा है।
दिल्ली
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में शनिवार (12 जुलाई) को मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है और बारिश की कोई चेतावनी नहीं है। सुबह हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने की संभावना है। इसके बाद मौसम खुल जाएगा और 25-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। IMD के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से 1-3 डिग्री तक कम रहेगा और 17 जुलाई तक बारिश का पूर्वानुमान जताया है।