कोलकाता: शॉर्ट्स पहन कर SBI शाखा गया था शख्स, बैंक ने नहीं दिया घुसने
पश्चिम बंंगाल के कोलकाता में एक व्यक्ति को उसके कपड़ों के कारण भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा में नहीं घुसने देने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। शख्स ने सोशल मीडिया पर बैंक से इसकी शिकायत की जो अब वायरल हो रही है। वह शॉर्ट्स पहन कर बैंक गया था, लेकिन बैंक कर्मचारियों ने उसे घुसने नहीं दिया। सोशल मीडिया पर अन्य कई लोगों ने भी मामले पर अपनी राय व्यक्त की है।
कोलकाता के निवासी ने ट्वीट कर बैंक से किए सवाल
कोलकाता के रहने वाले आशीष ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'हैलो SBI, आज मैं शॉर्ट्स पहन कर आपकी एक शाखा गया था। मुझसे कहा गया कि मुझे पूरा पैंट पहन कर वापस आना चाहिए क्योंकि शाखा ग्राहकों से "शिष्टता बनाए" रखने की आशा करती है।' अपने ट्वीट के अंत में उन्होंने बैंक से पूछा है कि एक ग्राहक को क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं, क्या इस पर बैंक की कोई आधिकारिक नीति है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
आशीष ने यह भी बताया कि 2017 में पुणे में भी ऐसी घटना हो चुकी है जब एक व्यक्ति को इसलिए बैंक में नहीं घुसने दिया गया क्योंकि उसने बरमूडा शॉर्ट्स पहने हुए थे।
मामले पर सोशल मीडिया पर बंटे लोग
16 नवंबर को किए गए इस ट्वीट पर 2,700 से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और लोग इस पर बंटे हुए हैं। श्रीनिवासन रामास्वामी ने ट्विटर पर लिखा, 'हम नागरिकों को बैंक शाखाओं और अन्य सार्वजनिक जगहों पर जाते समय कुछ शिष्टाचार दिखाना चाहिए... नई पीढ़ी के युवाओं में कोई नैतिकता नहीं बची है।' वहीं राजेंद्र नामक एक यूजर ने लिखा है कि शॉर्ट्स किसी भी जगह पर अभद्र नहीं हैं और बैंक अन्य सार्वजनिक जगहों से अलग नहीं है।
SBI ने कहा- ग्राहकों के लिए कोई भी ड्रेस कोड नहीं
SBI ने भी आशीष की शिकायत पर प्रतिक्रिया दी है। ट्वीट करते हुए बैंक ने लिखा, 'हम आपकी समस्या को समझते हैं और इसका सम्मान करते हैं। इस मौके पर हम साफ करना चाहते हैं कि हमारे ग्राहकों के लिए कोई भी निश्चित ड्रेस कोस या नीति नहीं है। वे अपनी मर्जी के हिसाब से कपड़े पहन सकते हैं और स्थानीय रिवाजों को ध्यान में रख सकते हैं।' बैंक ने आशीष से शाखा का पता भी मांगा।
CM एडमिन के घर आने के बाद आशीष ने वापस ली शिकायत
बैंक के ट्वीट के बाद आशीष ने अपनी समस्या का निपटारा होने और शिकायत बंद करने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'मेरे साथ श्रीमान जॉय चक्रवर्ती (इलाके के CM एडमिन) हैं, वे मेरे घर आए और उन्होंने मामले का निपटारा कर दिया है। मैं इस शिकायत को बंद करना चाहूंगा और स्टाफ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहता हूं।' आशीष ने कहा है कि ग्राहकों के प्रति थोड़ी संवेदनशीलता से स्थिति बेहतर हो सकती है।