
इटली क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, टी-20 विश्व कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई
क्या है खबर?
इटली की पुरुष क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नीदरलैंड क्रिकेट टीम से 9 विकेट से मिली हार के बावजूद इटली ने यूरोप क्वालीफायर में शीर्ष-2 में जगह बनाई। इसके चलते वह 2026 में भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेगी। यह इटली क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक पल है, क्योंकि वह पहली बार किसी विश्व कप टूर्नामेंट में खेलेगी।
इतिहास
रोमांचक होगा टूर्नामेंट
ICC टी-20 विश्व कप 2026 का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका के मैदानों पर होगा। इससे पहले 2024 में वेस्टइंडीज और USA में हुए टी-20 विश्व कप में युगांडा, कनाडा और USA क्रिकेट टीम ने पहली बार हिस्सा लिया था। USA ने सबको चौंकाते हुए सुपर-8 तक का सफर भी तय किया था। अब 2026 में इटली पहली बार इस मंच पर कदम रखेगी, जिससे टूर्नामेंट और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।
प्रदर्शन
जर्सी क्रिकेट टीम को नहीं मिली सफलता
ICC टी-20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर 2025 में शानदार प्रदर्शन कर इटली ने 9 जुलाई को स्कॉटलैंड को 12 रन से हराकर सबको चौंका दिया था। इसके बाद इटली ने नीदरलैंड के साथ 2026 टी-20 विश्व कप में जगह बना ली। जर्सी के लिए यह क्वालीफायर दिल तोड़ने वाला रहा। जर्सी ने भी 4 मैचों में 5 अंक हासिल किए, लेकिन नेट रन रेट कमजोर होने के कारण वह तीसरे स्थान पर रही और विश्व कप का टिकट चूक गई।