ऐेसे करें UPSC मुख्य परीक्षा की तैयारी, एक ही प्रयास में मिल सकती है सफलता
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा को कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। अगर उम्मीदवार गंभीरता से तैयारी करता है तो उसे सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा पास करने में अधिक कठिनाई नहीं होती है, लेकिन मुख्य परीक्षा का चरण और कठिन हो जाता है। ऐसे में इसे पास करना मुश्किल होता है। अगर आप भी मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको इस चरण को पास करने के कुछ टिप्स बताएंगे।
मुख्य परीक्षा के लिए लिख-लिख कर करें तैयारी
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र प्रकृति में वर्णनात्मक होते हैं और इससे उम्मीदवारों के लेखन कौशल का परीक्षण किया जाता हैं। आपको किसी विषय के बारे में पता होना ही काफी नहीं है। इस परीक्षा में आपको जो बातें मालूम हैं उसे लिखना भी होगा और उसके लिए आपके पास लिखने की गति अच्छी होनी चाहिए। ऐसे में इस चरण की तैयारी करने का सबसे बेहतर तरीका आपके लिए यह होगा कि आप लिख-लिख कर तैयारी करें।
तय समय में सिलेबस पूरा करना है जरूरी
प्रारंभिक परीक्षा देने के बाद उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए मुश्किल से तीन से चार महीने का समय मिलता है। इसलिए यह जरूरी है कि उम्मीदवार मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए पूरी रणनीति बना ले, ताकि निर्धारित समय में पूरी तैयारी की जा सके। इस दौरान आपको जिस भी विषय से मुख्य परीक्षा देनी है उसकी तैयारी के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की किताबें भी आवश्यक रूप से पढ़नी चाहिए।
सोच-समझकर करें वैकल्पिक विषय का चुनाव
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय 500 अंकों का होता है। इसलिए वैकल्पिक विषय को समझदारी से चुनना महत्वपूर्ण है। वैकल्पिक चुनने से पहले आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आपको उस विषय में रुचि है या नहीं, पाठ्यक्रम का स्तर और प्रकृति क्या है, आपके पास अध्ययन सामग्री की उपलब्धता कैसी है, उस विशेष वैकल्पिक विषय के लिए आवेदकों की संख्या कितनी है और वैकल्पिक विषय की स्कोरिंग क्षमता कितनी है।
रिवीजन के लिए मॉक टेस्ट और पुराने प्रश्न पत्रों से करें तैयारी
UPSC की परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ उसका नियमित रिवीजन भी करते रहना चाहिए। इसके लिए सबसे बेहतर तरीका यह है कि आप मॉक टेस्ट और पुराने प्रश्न पत्र को इकट्ठा कर लें और प्रतिदिन एक-एक पेपर हल करते रहें। इससे आपकी उत्तर लेखन की गति बढ़ेगी और साथ आपको यह समझ में आएगा कि आपको किन-किन टॉपिक पर अधिक मेहनत करने की जरूरत है।
मुख्य परीक्षा में करंट अफेयर्स की तैयारी भी है जरूरी
UPSC सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के अलावा मुख्य परीक्षा में भी करंट अफेयर्स की भी निरंतर तैयारी की आवश्यकता होती है। समसामयिक घटनाओं को सिद्धांतों के साथ समझना और इनका आपसी संबंध जोड़ना आवश्यक है। 'प्रतियोगिता दर्पण' और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय' के अधीन प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित 'योजना' पत्रिका का नियमित अध्ययन करना इस विषय की तैयारी में फायदेमंद हो सकता है। इसके अलावा हिंदी और अंग्रेजी भाषा के अखबार का नियमित अध्ययन भी उपयोगी हो सकता है।
UPSC सिविल सेवा की चयन प्रक्रिया क्या है?
UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में कुल 11 पेपर होते हैं। प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होते हैं और जो उम्मीदवार इनमें पास हो जाते हैं, उन्हें मुख्य परीक्षा में नौ पेपर देने होते हैं। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। मुख्य परीक्षा 1,750 नंबर और इंटरव्यू 275 नंबर का होता है। अंतिम परिणाम तीनों चरणों, प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू, के पूरा होने के बाद घोषित किया जाता है।