Page Loader
राजस्थानः जोधपुर में बारात निकलने से पहले दूल्हे के घर फटा सिलेंडर, 5 की मौत
राजस्थान के जोधपुर स्थित गांव में सिलेंडर फटने से 5 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राजस्थानः जोधपुर में बारात निकलने से पहले दूल्हे के घर फटा सिलेंडर, 5 की मौत

लेखन गजेंद्र
Dec 09, 2022
11:30 am

क्या है खबर?

राजस्थान के जोधपुर स्थित भूंगड़ा गांव में एक युवक की शादी समारोह के दौरान सिलेंडर फटने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में 60 से अधिक लोग घायल हैं। सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर है। खबरों के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब दूल्हे की बारात निकलने वाली थी और काफी मेहमान वहां आए हुए थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम तक अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिलेंगे।

हादसा

जोरदार धमाके से घर का आधा हिस्सा धवस्त

भूंगड़ा गांव जोधपुर से 60 किलोमीटर दूर है। जानकारी के मुताबिक, सिलेंडर में गैस रिसाव की वजह से आग लगी और जोरदार धमाके की चपेट में घर के लोग आ गए। HT के मुताबिक, जान गंवाने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। घायल लोग 80 से 100 प्रतिशत तक झुलसे हैं। धमाका इतना तेज था कि घर का आधा हिस्सा ढह गया और आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है।