CISCE ने कक्षा 10 के नतीजे किए घोषित, ऐसे देखें
क्या है खबर?
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE कक्षा 10 की सेमेस्टर-2 परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं।
10वीं की सेमेस्टर-2 परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू होकर 23 मई को समाप्त हुई थी।
जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब CISCE की वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं।
बता दें कि सेमेस्टर-1 की परीक्षाएं 15 नवंबर से 6 दिसंबर, 2021 तक हुई थी और इनके परिणाम 7 फरवरी को घोषित किए गए थे।
मार्कशीट
फाइनल मार्कशीट में दोनों सेमेस्टर के अंक
जानकारी के मुताबिक, फाइनल मार्कशीट में सेमेस्टर 1, 2 और प्रोजेक्ट या इंटरनल असेसमेंट के नंबर जोड़े गए हैं।
बोर्ड ने रिजल्ट की गणना में दोनों सेमेस्टर (सेमेस्टर-1 और सेमेस्टर-2) को समान महत्व दिया है। प्रत्येक विषय के पेपर में दोनों सेमेस्टर और प्रोजेक्ट के अंक जोड़कर अंतिम अंक प्राप्त किए गए हैं।
नतीजे जारी करने से पहले बोर्ड ने बताया था कि बोर्ड उन्हीं छात्रों के नतीजे जारी करेगा जो दोनों सेमेस्टर में उपस्थित हुए होंगे।
परिणाम
ऐसे डाउनलोड करें कक्षा 10 के परिणाम
कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम देखने के लिए सबसे पहले CISCE की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org पर जाएं।
इसके बाद सेमेस्टर-2 परिणाम 2021-22 के लिंक पर क्लिक करें।
अब ICSE के बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद अपनी आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
अब आपका परीक्षा परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा।
भविष्य के संदर्भ के लिए उम्मीदवार अपने रिजल्ट की फोटोकॉपी निकाल सकते हैं।
SMS
SMS के माध्यम से ऐसे देखें नतीजे
सेमेस्टर-2 की परीक्षाओं में शामिल होने वाले कक्षा 10 के छात्र-छात्राएं वैकल्पिक रूप से SMS के माध्यम से भी अपने मोबाइल फोन पर परिणाम देख सकते हैं।
इसके लिए छात्र नए मैसेज बॉक्स में ICSE स्पेस और फिर अपना रोल नंबर टाइप करें और 09248082883 पर मैसेज भेज दें।
उदाहरण के तौर पर, अगर आपका रोल नंबर 1234567 है तो मैसेज बॉक्स में जाकर ICSE 1234567 टाइप करें और 09248082883 पर SMS भेज दें।
रि-चेकिंग
23 जुलाई तक रि-चेकिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे छात्र
अगर किसी छात्र को अपने रिजल्ट में कोई गलती लगती है तो वह अपने संबंधित स्कूल में लिखित शिकायत दर्ज करा सकता है।
कक्षा 10 के छात्रों की इन शिकायतों के लिए स्कूलों को asicse@cisce.org पर बोर्ड को मेल करना होगा। केवल अंकों की गणना में संबंधित शिकायतों पर विचार किया जाएगा।
यह सुविधा 17 जुलाई से 23 जुलाई तक एक्टिव रहेगी और इसका लाभ उठाने के लिए प्रति विषय 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा।