Page Loader
अगले हफ्ते 15 जुलाई तक बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर देगा CBSE- रिपोर्ट
अगले हफ्ते 15 जुलाई तक बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर देगा CBSE- रिपोर्ट

अगले हफ्ते 15 जुलाई तक बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर देगा CBSE- रिपोर्ट

लेखन तौसीफ
Jul 04, 2022
01:57 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा 15 जुलाई तक कर देगा। CBSE की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं में इस बार लगभग 35 लाख छात्र शामिल हुए थे। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे नतीजे जारी होने के बाद CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

संभावना

कक्षा 10 के नतीजे 13 जुलाई तक जारी होने की संभावना

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बताया है कि कक्षा 10 के नतीजे 13 जुलाई और कक्षा 12 के नतीजे 15 जुलाई तक जारी होने की संभावना है। हालांकि बोर्ड की तरफ से इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि कई प्रमुख समाचार वेबसाइटों ने कक्षा 10 के नतीजे आज यानी 4 जुलाई को जारी होने की बात कही थी।

टर्म-2

टर्म-2 की परीक्षा न देने वाले छात्रों के भी नतीजे जारी करेगा बोर्ड

बता दें, कक्षा 10 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई और कक्षा 12 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 जून तक हुई थीं। कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 21,16,209 छात्र और कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 14,54,370 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। जो छात्र कक्षा 10 या कक्षा 12 की टर्म-2 परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए थे, बोर्ड उनके नतीजों की भी घोषणा करेगा। ये नतीजे टर्म-1 के अंक और इंटर्नल मूल्यांकन के आधार पर तैयार होंगे।

डाउनलोड

ऐसे डाउनलोड करें CBSE बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे

छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाएं। अब होम पेज पर दिखाई दे रहे कक्षा 10 और कक्षा 12 के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। यहां मांगी जा रही जानकारी यानी अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट कर दें। अब आपका परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। आगे की जरूरत के लिए परिणाम को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकलवा लें।

SMS

SMS से भी देख सकते हैं नतीजे

अगर ऑनलाइन रिजल्ट देखने में दिक्कत आ रही है तो छात्र SMS के माध्यम से भी नतीजे देख सकते हैं। कक्षा 10 के नतीजे देखने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर CBSE10 (स्पेस) रोल नंबर टाइप करें और 7738299899 पर SMS भेज दें। उदाहरण के तौर पर, अगर आपका रोल नंबर 1234567 है तो मैसेज बॉक्स में जाकर CBSE10 1234567 टाइप करें और 7738299899 पर SMS भेज दें। कक्षा 12 के लिए भी ऐसे ही करें।

वेबसाइट

नतीजे देखने के लिए परीक्षा संगम पोर्टल पर भी बनाए रखें नजर

बता दें कि कक्षा 10 और 12 के नतीजे जारी करने से पहले CBSE ने छात्रों की सुविधा के लिए परीक्षा संगम पोर्टल लॉन्च किया है। ऐेसे में अब यह उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड परीक्षा संगम की वेबसाइट www.parikshasangam.cbse.gov.in पर भी नतीजे जारी कर सकता है। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने नतीजे देखने के लिए इस वेबसाइट पर भी नजर बनाए रखें।