मध्य प्रदेश: प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई करने वाला शख्स गिरफ्तार, वायरल हुआ था वीडियो
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पुलिस ने एक 24 वर्षीय शख्स को एक 19 वर्षीय युवती की पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
बतौर रिपोर्ट्स, पीड़ित युवती शख्स की प्रेमिका है और उसके साथ शादी करने के लिए कह रही थी। इस बात से गुस्साए शख्स ने युवती को थप्पड़ और लातें मारकर बेरहमी से पीट दिया।
गौरतलब है कि युवती की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
गिरफ्तारी
आरोपी को उत्तर प्रदेश से किया गया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, पिटाई की वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी शख्स रीवा से फरार हो गया था। उसे उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से गिरफ्तार किया गया।
वहीं, रीवा के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शख्स का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जा रहा है।
पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू करने के साथ-साथ युवक से पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी
आरोपी के साथी ने बनाई थी वीडियो
युवती की पिटाई का वीडियो आरोपी शख्स के एक साथी ने ही रिकॉर्ड किया था। आरोपी अपने साथी को वीडियों की रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए कह रहा था। पुलिस ने शख्स के साथी के खिलाफ IT अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
वीडियो
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में शख्स और युवती का शादी करने को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद शख्स युवती को थप्पड़ मारकर और उसके बाल खींचकर जमीन पर पटक देता है।
इसके बाद शख्स युवती के पैर और मुंह पर कई बार लात मारता है, जिससे युवती बेहोश हो जाती है।
आरोपी शख्स युवती को संभालने की कोशिश करता है और होश में नहीं आने पर उसे सड़क के किनारे लिटा देता है।
इलाज
युवती को इलाज के लिए अस्पताल में किया गया भर्ती
घटना जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र के ढेरा गांव की है। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी थी, जिसके बाद घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि युवती या उसके परिजन ने पहले कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई। पुलिस ने वीडियो वायरल होने पर खुद संज्ञान लेते हुए पिटाई करने वाले शख्स के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 323 के तहत केस दर्ज किया।
आंकड़े
न्यूजबाइट्स प्लस
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2021 में मध्य प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ 30,673 अपराध दर्ज किए गए थे। वहीं, 2020 में राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 25,640 मामले सामने आए थे।
2021 में मध्य प्रदेश में रेप के कुल 6,459 मामले दर्ज किए गए, जबकि 2020 में इनकी संख्या 2,339 थी।
बता दें कि 2021 में 35 महिलाओं की रेप के बाद हत्या की गई थी।