मध्य प्रदेश: भोपाल में कांग्रेस विधायक के बंगले पर छात्र ने आत्महत्या की, सुसाइड नोट मिला
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डिडोरी से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मकराम के सरकारी बंगले पर एक छात्र का शव फंदे से झूलता मिला। छात्र की पहचान 22 वर्षीय तीरथ सिंह के रूप में हुई।
श्यामला पहाड़ी क्षेत्र में स्थित बंगले में छात्र पिछले चार साल से रहकर पढ़ाई कर रहा था।
पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस अधिकारी उमेश यादव का कहना है कि आत्महत्या की जांच शुरू कर दी गई है।
घटना
सुसाइड नोट में कैंसर का जिक्र, हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा गया नोट
पुलिस ने बताया कि छात्र के सुसाइड नोट में कैंसर का जिक्र है, जिसकी वजह से उसने अपनी जान दी। पुलिस ने सुसाइड नोट को हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा है।
पुलिस ने बताया कि तीरथ के साथ बंगले में रहने वाले एक व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि तीरथ का कैंसर का इलाज भोपाल में चल रहा था। छात्र के परिवार के लोग भी यही कह रहे हैं।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।