Page Loader
नौकरी पाने के लिए ऐसे करें अंग्रेजी भाषा की तैयारी, जल्द मिलेगा रोजगार
अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ होने से आपका इंटरव्यू के दौरान एक अलग प्रभाव पड़ता है

नौकरी पाने के लिए ऐसे करें अंग्रेजी भाषा की तैयारी, जल्द मिलेगा रोजगार

लेखन तौसीफ
Jul 28, 2022
09:00 pm

क्या है खबर?

आज के दौर में अंग्रेजी सीखना बहुत ही जरुरी है क्योंकि लगभग हर तरह की नौकरी में अंग्रेजी बोलना और लिखना आना अनिवार्य हो गया है। इसके अलावा अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ होने से आपका इंटरव्यू के दौरान एक अलग प्रभाव पड़ता है। अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि अंग्रेजी बेहतर करने के लिए क्या किया जाए तो हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

शब्द

नए शब्द लिखने की बनाएं आदत

आप जब भी घर से बाहर निकलें तो किसी से नया शब्द सुनने पर तुरंत फोन की नोटबुक में उस शब्द को नोट कर लें। इसके बाद खाली समय में इन शब्दों के मतलब गूगल पर ढूंढे और फिर इन शब्दों का वाक्यों में कैसे प्रयोग करना है, इसका अभ्यास करें। इससे आप अंग्रेजी के अधिक से अधिक शब्द सीख सकेंगे और लिखने की आदत की वजह से आपको ये शब्द हमेशा याद रहेंगे।

खेल

खेल-खेल में सीखें अग्रेजी

अगर आपको कुछ सीखने की चाह है तो आप उसमें बोर नहीं हो सकते। हालांकि अगर अंग्रेजी की किताबें लंबे समय तक पढ़ने के बाद आप बोर होने लगें तो स्क्रैबल, क्रॉसवर्ड और वर्ड सर्च जैसे खेल मोबाइल पर डाउनलोड करके खेल सकते हैं। इस दौरान आप बिजनेस से जुड़े ज्ञान को बढ़ावा देने वाले खेल भी खेल सकते हैं। इसमें भी आपको बहुत सारे नए शब्द सीखने को मिलेंगे।

अभ्यास

इंटरव्यू में तनावपूर्ण स्थिति से बचने के लिए करते रहें अभ्यास

आपके साथ कई बार ऐसा हुआ होगा जब आपको अंग्रेजी के वाक्य बनाने में दिक्कत आई होगी। हालांकि अगर आपके साथ ये दिक्कत नहीं है और आप अच्छी अंग्रेजी बोल लेते हैं तो इंटरव्यू में तनावपूर्ण स्थिति से बचने के लिए आपको अभ्यास करते रहना चाहिए। अंग्रेजी का अभ्यास करने के लिए आप एक दिन में किसी एक शब्द को चुनें और फिर उसका मतलब जानने के बाद उससे अलग-अलग वाक्य बनाने की कोशिश करें।

अखबार

अंग्रेजी भाषा का अखबार पढ़ना करें शुरू

अंग्रेजी बेहतर करने के लिए अंग्रेजी भाषा का अखबार पढ़ना शुरू कर दें। अखबार पढ़ने के दौरान सामान्य खबरों में जो भी शब्द नए लगें, उन्हें नोट कर लें और फिर बाद में इन सभी शब्दों का मतलब ढूंढकर उन्हें बार-बार वाक्यों में प्रयोग करने की कोशिश करें। अखबार के संपादकीय पेज पर जरूर जाएं और वहां के शब्दों पर गौर से ध्यान दें क्योंकि इससे जुड़े शब्द आपकी परीक्षा में भी पूछे जा सकते हैं।

अंग्रेज़ी

फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना जरूरी नहीं

आपको नौकरी देने वाली कंपनी यह बिल्कुल नहीं चाहती है कि आप फर्राटेदार अंग्रेजी बोलें, इसलिए अगर आप कुछ-कुछ वाक्यों के बीच में गलतियां कर देते हैं तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको अनुवादक या वक्ता के तौर पर नियुक्त नहीं किया जा रहा है। नौकरी मिलने के बाद किससे, कैसे और किस भाषा में बात करनी है, यह समय के साथ आ जाएगा।