यंत्र इंडिया लिमिटेड ने निकाली 5,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। यंत्र इंडिया लिमिटेड ने 5,000 से ज्यादा ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू होगी। उम्मीदवार 28 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती अधिसूचना जारी कर दी गई है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इसे पढ़ लें।
भर्ती के जरिए कुल कितने पद भरे जाएंगे?
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 5,395 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें ITI पास युवाओं के लिए 3,508 और 10वीं पास युवाओं के लिए 1,887 पद हैं। युवाओं को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु आदि राज्यों में मैकेनिक, बेल्डर, पेंटर, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, अटैंडेंट, कैमिकल प्लांट ऑपरेटर, प्लंबर, ट्यूनर और मैंटेनेंस यूनिट सहायक आदि पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। इन पदों पर आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आरक्षण दिया जाएगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
नॉन ITI पदों के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना और गणित और विज्ञान में 40 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। ITI पदों लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में ITI पास होना चाहिए।
क्या है आयु सीमा?
ITI और नॉन ITI पदों के लिए 15 से 24 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग को आयु सीमा में 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को आयु सीमा में 3 साल की छूट मिली है। दिव्यांगों को जाति वर्ग के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में 10 से 15 साल तक की छूट दी गई है।
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। ITI और नॉन ITI पदों के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। 10वीं बोर्ड के 5 विषयों और ITI के विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों का चयन होगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को निर्धारित स्टाइपेंड दिया जाएगा। नॉन ITI युवाओं को 6,000 रुपये प्रतिमाह और ITI पास युवाओं को 7,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।
आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर करियर के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद ट्रेड अप्रेंटिस 57 बैच शॉर्ट अधिसूचना के ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक पर जाएं। इस पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव हो जाएगी। मोबाइल नंबर और ईमेल की सहायता से रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन भरें। सामान्य, OBC और EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये और आरक्षित और दिव्यांग वर्ग के लिए शुल्क 100 रुपये है।