Page Loader
JEE, VITEEE और BITSAT: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन टिप्स की लें मदद
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन टिप्स की लें मदद

JEE, VITEEE और BITSAT: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन टिप्स की लें मदद

लेखन तौसीफ
Jun 09, 2022
08:00 pm

क्या है खबर?

CBSE, CISCE और अन्य राज्यों की कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं या तो समाप्त हो चुकी हैं या तो समाप्त होने वाली हैं। इसके बाद इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE), वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (VITEEE) और बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस प्रवेश परीक्षा (BITSAT) का आयोजन होगा। आइए जानते है कि आप किस रणनीति से इन प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करें ताकि आपको टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन मिल सके।

जानकारी

कौन सी परीक्षा का कब आयोजन होगा?

JEE मेन के पहले फेज का आयोजन 20 से 29 जून के बीच होगा। इसके बाद BITSAT के पहले फेज का आयोजन 2 से 9 जुलाई के बीच होगा और VITEEE का आयोजन 30 जून से 6 जुलाई के बीच होगा।

टॉपिक

इन तीनों प्रवेश परीक्षाओं में इन कॉमन टॉपिक से पूछे जाएंगे सवाल

मैथ: मैट्रिक्स एण्ड डिटरमिनेंट्स, ट्रिग्नोमेट्री, कोर्डिनेट ज्योमेट्री, डिफरेंशियल कैलकुलस, इंटीग्रल कैलकुलस, प्रोबेबिलिटी, स्टेटिक्स फिजिक्स: लॉ ऑफ मोशन एण्ड वर्क, एनर्जी एण्ड पॉवर, हीट एण्ड थर्मोडॉयनामिक्स, प्रापर्टी ऑफ मैटर, इलेक्ट्रोस्टेटिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी, करंट का चुंबकीय प्रभाव, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन, ऑप्टिक्स, रेडिएशन और एटॉमिक फिजिक्स। केमेस्ट्री: एटॉमिक स्ट्रकचर, थर्मोडॉयनामिक्स, केमिकल इक्वीलिब्रियम एण्ड केमिकल काइनेटिक्स, s, p, d और f - ब्लॉक एलीमेंट्स, इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री, ऑर्गेनिक केमेस्ट्री और हाइड्रोकार्बन, ऑर्गेनिक कंपाउंड - ऑक्सीजन एण्‍ड नाइट्रोजन

अंग्रेजी

VITEEE और BISTAT में अंग्रेजी के इन टॉपिक से पूछे जाएंगे प्रश्न

VITEE के लिए अंग्रेजी विषय से संबंधित इन टॉपिक से करें तैयारी- डेटा इंटरप्रिटेशन, डेटा पर्याप्तता सफिसियेंशी, सिलोगिज्म, नंबर सीरीज, कोडिंग और डिकोडिंग, क्लॉक, कैलेंडर एण्ड डायरेक्शन। BITSAT के लिए अंग्रेजी विषय से संबंधित इन टॉपिक से करें तैयारी- ग्रामर, वोकैब्लरी, शब्दावली, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन और कम्पोजिशन। इसके अलावा इस प्रवेश परीक्षा में रीजनिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें लॉजिकल रीजनिंग, वर्बल रीजनिंग और नॉन-वर्बल रीजनिंग से जुड़े प्रश्न होंगे।

NCERT

तैयारी के लिए पहले NCERT की पुस्तकों से करें पढ़ाई

JEE, BITSAT और VITEEE में पूछे जाने वाले प्रश्न अधिकतर सामान्य होंगे। इन तीनों प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर होगा कि छात्र NĆERT की किताबों से तैयारी करें ताकि इन विषयों की बेसिक जानकारी अच्छे से समझ आ जाए। अगर NCERT से छात्र का सिलेबस पूरा हो गया है तो वह मैथ की तैयारी के लिए आरडी शर्मा और आरएस अग्रवाल की किताब और फिजिक्स की तैयारी के लिए एचसी वर्मा की किताब से तैयारी करें।

मॉक टेस्ट

मॉक टेस्ट देने से और मजबूत होगी तैयारी

इन प्रवेश परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए छात्र JEE मेन के पुराने प्रश्न पत्रों से भी तैयारी करें। BITSAT और VITEEE के पुराने प्रश्न पत्र आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए बेहतर होगा कि छात्र JEE मेन के प्रश्न पत्रों से ही तैयारी करें। इसके अलावा छात्र चाहें तो इंटरनेट पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार के मॉक टेस्ट देकर अपनी परीक्षा की तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं।

रिवीजन

शॉर्ट नोट्स बनाने से रिवीजन करने में मिलेगी मदद

अगर आपको इन प्रवेश परीक्षाओं के सिलेबस से संबंधित फॉर्मूले याद नहीं हैं तो समझिए कि आपकी तैयारी अधूरी है। इसलिए बेहतर होगा कि छात्र महत्वपूर्ण विषयों के फॉमूलों के साथ-साथ अपने शॉर्ट नोट्स बना लें। इन नोट्स में विभिन्न परिभाषाएं और मुख्य टॉपिक के जरूरी बिंदु नोट किए जा सकते हैं। इससे अंतिम समय में रिवीजन करने में आसानी होगी और परीक्षा के दिन आप इनका इस्तेमाल कर पाएंगे।