JEE Advanced 2020: अच्छा स्कोर करने के लिए जरुर पढ़ें ये महत्वपूर्ण टॉपिक
12वीं वाले छात्रों के बीच ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) काफी लोकप्रिय परीक्षा है। इसके माध्यम से देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है। इसमें दो चरण मेन और एडवांस्ड शामिल है। मेन में पास होने वाले उम्मीदवारों को एडवांस्ड में शामिल होना होगा। कोरोना वायरस के कारण 17 मई, 2020 को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की तैयारी के लिए अब आपको अधिक समय मिल गया है। आइए जानें कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक।
गणित के लिए जरुर पढ़ें ये महत्वपूर्ण टॉपिक
वैसे तो उम्मीदवारों को सभी टॉपिक पढ़ने के लिए कहा जाता है, लेकिन आपको कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर अधिक ध्यान देना चाहिए। गणित में अच्छा स्कोर करने के लिए कोनिक सेक्शन, डिफरेंशियल और इंटीग्रल कैलकुलस, एप्लीकेशन ऑफ डेरिवेटिव लिमिट, निरंतरता और भिन्नता, एप्लीकेशन ऑफ इंटीग्रल और डिफरेंशियल इक्वेशन, प्रायिकता, त्रिकोणमिति आदि पर अधिक ध्यान दें। साथ ही आप वेक्टर और 3-डी, मैट्रिक्स और निर्धारक और कॉम्प्लेक्स नंबर को भी अच्छे से पढ़ना चाहिए।
केमिस्ट्री के लिए पढ़ें ये टॉपिक्स
कई उम्मीदवारों के लिए केमिस्ट्री एक कठिन विषय होता है, इसलिए वे कुछ ही टॉपिक्स को अच्छे से तैयार करते हैं। ऐसे छात्रों को महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर अधिक ध्यान देना चाहिए। केमिस्ट्री के महत्वपूर्ण टॉपिक्स में पी-ब्लॉक एलिमेंट्स, बेसिक कॉन्सेप्ट ऑफ केमिस्ट्री, आयनिक संतुलन और रासायनिक संतुलन, थर्मोडायनामिक्स और थर्मोकैमिस्ट्री, हाइड्रोकार्बन, अल्कोहल, फेनॉल्स और इथर, कार्बनिक यौगिकों की मूल अवधारणाएं, नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक यौगिक शामिल हैं। साथ ही आपको कॉर्डिनेशन कंपाउंड, केमिकल बोंडिंग, इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री भी पढ़ना चाहिए।
फिजिक्स के लिए इन टॉपिक्स पर जरुर ध्यान दें
गणित के साथ-साथ फिजिक्स में अच्छा स्कोर करना कई उम्मीदवारों के थोड़ा कठिन हो सकता है, लेकिन आप कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स को पढ़कर आप दोनों में अच्छा स्कोर कर सकते हैं। फिजिक्स के महत्वपूर्ण टॉपिक्स में EMI, प्रकाशिकी, इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, चुंबकत्व, कणों की प्रणाली और घूर्णी गति, तरल पदार्थ और ठोस के यांत्रिक गुण, गर्मी और ऊष्मागतिकी, बिजली, तरंगें और दोलन, आधुनिक भौतिकी आदि शामिल है। इन्हें पढ़कर आप अच्छा स्कोर कर सकते हैं।
इन टिप्स से करें तैयारी
परीक्षा में अच्छा करने के लिए सबसे पहले एक नजर परीक्षा पैटर्न और सिलेबस पर डालें। उसके बाद आपको अपने अनुसार टाइम टेबल बनाना चाहिए। साथ ही आपको टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखना चाहिए। परीक्षा के दौरान इससे काफी लाभ मिलेगा। इसके साथ ही आपको पिछले साल के प्रश्न पत्र और ज्यादा से मॉक टेस्ट हल करने चाहिए। इससे आपको प्रश्नों का प्रकार भी पता चलेगा और आपका रिवीजन भी हो जाएगा।