CA फाउंडेशन कोर्स: जून सत्र की चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट के फाउंडेशन कोर्स के जून सत्र की परीक्षा के लिए आज यानि 9 जून, 2022 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन आईडी दर्ज करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी, 2022 तक चली थी।
परीक्षा का आयोजन कब होगा?
CA फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा का आयोजन 24, 26, 28 और 30 जून को किया जाएगा। यह परीक्षाएं प्रतिदिन दो पालियों में सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे और दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी। छात्रों को इन दोनों परीक्षाओं के बीच एक घंटे का लंच ब्रेक मिलेगा। छात्र को परीक्षा में प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.icaiexam.icai.org पर जाएं। इसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें। अब एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। अब एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इन बातों पर दें ध्यान
चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन कोर्स के एडमिट कार्ड में छात्र का नाम, फोटो और उसके साइन मौजूद होंगे। रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा केंद्र की जानकारी, प्रश्न पत्र की भाषा, छात्र के घर का पता और परीक्षा केंद्र के लिए दिशा-निर्देश भी इस पर होंगे। छात्र को एडमिट कार्ड में दर्ज जानकारी में अगर कोई गलती नजर आती है तो वह ICAI के हेल्पलाइन नंबर 0120-3054 851, 3054 852, 3054 853 या ई-मेल आईडी - Foundation_examhelpline@icai.in पर संपर्क कर सकते हैं।
CA का मुख्य काम क्या होता है?
CA का काम वित्तीय लेखा-जोखा तैयार करना, वित्तीय सलाह देना, ऑडिट अकाउंट का विश्लेषण करना और टैक्स से संबंधित काम करना होता है। इसके साथ ही टैक्स के भुगतान का हिसाब-किताब भी CA के जिम्मे ही होता है।