छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन जारी होगी JEE मेन और NEET की नई तारीखें
क्या है खबर?
साल 2020 में आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में शामिल होने वाले उम्मीदवार परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।
हर साल लाखों की संख्या में छात्र इन प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होते हैं।
अब छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने बताया कि परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कब की जाएगी।
आइए जानें कब घोषित होगी परीक्षा की तारीखें।
तरीख
कब होगी घोषणा?
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा 05 मई, 2020 को दोपहर 12:00 बजे की जाएगी।
वैसे तो JEE मेन का आयोजन अप्रैल और NEET का आयोजन मई में होना था, लेकिन कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। जिस कारण सभी स्कूल और कॉलेज मध्य मार्च से बंद हैं और इन प्रवेश परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया था।
मंत्री
ट्विटर पर लाइव आएंगे रमेश पोखरियाल
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 05 मई को प्रवेश परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा करेंगे।
इसके साथ-साथ वे छात्रों के साथ एक वेबिनार भी करने वाले हैं। वे ट्विटर के माध्यम से लाइव आकर छात्रों से बातचीत करेंगे। देशभर के छात्र उनसे अपने सवाल पूछ सकते हैं।
बता दें कि JEE का आयोजन इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए और NEET का आयोजन मेडिकल के अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होता है।
NTA
NTA ने छात्रों को दी छूट
कोरोना वायरस के कारण परीक्षा का आयोजन करने वाली नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा छात्रों को छूट भी दी गई है।
सभी छात्रों को इन परीक्षाओं के लिए एग्जाम सिटी बदलने का विकल्प दिया गया, जिससे वे आसानी से अपनी सुविधा के अनुसार अपनी एग्जाम सिटी बदल सकते हैं।
NEET 2020 के लिए आवेदन जनवरी में किए गए थे। वहीं JEE मेन अप्रैल के लिए आवेदन फरवरी-मार्च में किए गए थे।
तैयारी
ऐसे उठाएं इस समय का लाभ
परीक्षाओं के स्थगित होने के कारण उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए अधिक समय मिल गया है।
आपको इस समय का सही उपयोग करना चाहिए। उम्मीदवारों को उन टॉपिक्स पर ध्यान देना चाहिए, जिसमें वे कमजोर हैं।
इसके साथ ही आपको रिवीजन करने के लिए पिछले साल के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट हल करने चाहिए।
इससे आप टाइम मैनेजमेंट भी सीखते हैं और आपको परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के प्रकार का भी पता चलता है।