पिता पर बढ़े कर्ज से दुखी इंजीनियरिंग छात्रा ने की आत्महत्या, परिवार के लिए छोड़ा वीडियो
तेलंगाना के वानापर्थी में एक इंजीनियरिंग की छात्रा द्वारा फीस चुकाने के लिए पिता पर बढ़े कर्ज से दुखी होकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रा ने फंदे से झूलने से पहले अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को लेकर एक मार्मिक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और परिजनों से घटना की जानकारी ली।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण दुखी थी छात्रा
उप निरीक्षक (SI) मधु सुधन ने बताया कि छात्रा हैदराबाद में B Tech सेकेंड ईयर की छात्रा थी। कोरोना महामारी में कॉलेज के बंद होने के कारण वह घर पर रहकर की ऑनलाइन पढ़ाई कर रही थी। उसने परिजनों को परीक्षा में बैठने के लिए कॉलेज फीस भरने के लिए कहा था। ऐसे में उसके पिता को फीस भरने के लिए 8,500 रुपये उधार लेने पड़े थे। इससे छात्रा को बहुत दुख हुआ और वह काफी परेशान चल रही थी।
परिवार की गैरमौजूदगी में उठाया खौफनाक कदम
SI ने बताया कि हरिजनपाड़ा निवासी छात्रा के पिता सुरक्षा गार्ड का काम करते हैं और मां दिहाड़ी मजदूरी करती है। सोमवार को छात्रा के पिता काम करने के लिए बाहर गए थे और उसकी मां अपने भाई के स्कूल उसकी किताबें लेने गई थी। इसी दौरान घर पर किसी के नहीं होने को देखते हुए छात्रा ने पहले परिवार की आर्थिक स्थिति को लेकर वीडियो रिकॉर्ड किया और बाद में पंखें से फंदा बांधकर उस पर झूल गई।
छात्रा की मां दे दी पुलिस को सूचना
इंडिया टुडे के अनुसार, SI ने बताया कि जब छात्रा की मां लौटी तो घर के अंदर से ताला लगा हुआ था। उन्होंने जब खिड़की से झांककर देखा तो उनकी बेटी का शव फंदे से लटका मिला। उनकी आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और बाद में मां ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। उसके मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया वीडियो भी मिला है।
छात्रा ने वीडियो में कही परिवार को परेशान नहीं करने की बात
SI ने बताया कि छात्रा के मोबाइल में मिले वीडियो में उसने बहुत ही मार्मिक संदेश दिया है। वीडियो में वह कह रही थी, "मैं पढ़ाई नहीं कर सकती। मैं मर जाऊंगी। मैं यह नहीं कर सकती। मैं आपको परेशान नहीं कर सकती। पापा पर कर्ज बढ़ रहा हैं।" छात्रा के पिता ने कहा कि उन्होंने कभी अपनी बेटी को अपने आर्थिक हालातों के बारे में नहीं बताया, लेकिन उसने अपने आप स्थिति समझते हुए यह गंभीर कदम उठा लिया।