Page Loader
कोरोना वायरस के कारण JEE एडवांस्ड और SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा भी हुईं स्थगित

कोरोना वायरस के कारण JEE एडवांस्ड और SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा भी हुईं स्थगित

Apr 02, 2020
02:26 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है। जिस कारण सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। अब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड 2020 परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही 19 अप्रैल, 2020 को होने वाली स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की क्लर्क भर्ती की मेन्स परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। आइए जानें अब कब होगी नई परीक्षा।

JEE एडवांस्ड

अब कब होगी JEE एडवांस्ड परीक्षा?

पहले जारी शेड्यूल के अनुसार JEE एडवांस्ड 2020 का आयोजन IIT दिल्ली द्वारा 17 मई, 2020 को किया जाना था, लेकिन अब परीक्षा को टाल दिया गया है। 05-11 अप्रैल, 2020 के बीच होने वाली JEE मेन परीक्षा पहले ही स्थगित कर दी गई थी। अब JEE एडवांस्ड 2020 परीक्षा की नई तिथि की घोषणा JEE मेन अप्रैल परीक्षा आयोजित होने के बाद की जाएगी। JEE मेन अप्रैल की नई तिथि की घोषणा 15 अप्रैल, 2020 के बाद की जाएगी।

SBI क्लर्क

कब जारी होगी SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा की तिथि?

बता दें कि अभी तक SBI क्लर्क प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। प्री परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होने की तिथि और मेन्स परीक्षा आयोजित होने की नई तिथि की घोषणा इसी महीने कर दी जाएगी। इसके साथ ही बता दें कि मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले ही जारी कर दिए जाएंगे।

तैयारी टिप्स

ऐसे करना चाहिए इस समय का उपयोग

चाहे आप JEE मेन या एडवांस्ड में शामिल होने वाले हों या आप SBI क्लर्क मेन्स भर्ती परीक्षा देने वाले हों, आपके पास अब तैयारी करने के लिए अधिक समय मिल गया है। आपको तैयारी के लिए लापरवाही किए बिना इस समय का सही उपयोग करना चाहिए। सभी उम्मीदवारों को अपने सिलेबस को देखना चाहिए और एक नया शेड्यूल बनाना चाहिए कि अब आपको कैसे तैयारी करनी है। सात ही पिछले साल के प्रश्न और मॉक टेस्ट दें।

अन्य जानकारी

कोरोना के कारण लिए गए ये अन्य महत्वपूर्ण फैसले

JEE मेन, एडवांस्ड और SBI क्लर्क मेन्स भर्ती परीक्षा के साथ-साथ अन्य कई परीक्षाएं स्थगित हुईं हैं। मई में होने वाली NEET परीक्षा, भर्ती परीक्षा, CBSE बोर्ड परीक्षाएं, राज्य बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। साथ ही विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को भी आगे बढ़ा दिया गया है। इतना ही नहीं CBSE और KV सहित अन्य स्कूलों में 1 से 8वीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा के अगले क्लास में भेजा जाएगा।