CUET 2022 के 70 दिन शेष, टॉप विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए अपनाएं ये टिप्स
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है और आवेदन की अंतिम तारीख 6 मई निर्धारित की गई है। CUET का आयोजन जुलाई के पहले या दूसरे हफ्ते में होगा। ऐसे में CUET की तैयारी करने के लिए अब लगभग दो महीने का समय बचा है। आइए जानते हैं कि कम समय में किस रणनीति के साथ तैयारी करने से आपका टॉप विश्वविद्यालयों में एडमिशन हो सकता है।
CUET का सिलेबस समझें
सेक्शन IA: इसमें 13 भाषाएं होंगी, जिनमें से किसी एक को चुनना होगा। सेक्शन IB: इसमें IA की भाषाओं के अलावा 19 भाषाएं होंगी। इनमें से किसी एक को चुनना होगा। सेक्शन II: इसमें 27 डोमेन स्पेसिफिक विषय का विकल्प मिलेगा जिनमें से छह चुनने होंगे। सेक्शन III: इसमें जनरल टेस्ट होगा। सेक्शन IA, IB, II में 50-50 सवाल पूछे जाएंगे जिनमें से 40-40 का उत्तर देना होगा। सेक्शन III में 75 सवालों में से 60 का जवाब देना होगा।
NCERT सिलेबस के आधार पर पूछे जाएंगे प्रश्न
NTA की सीनियर डायरेक्टर (परीक्षा) डॉ साधना पाराशर ने कहा कि CUET में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) के कक्षा 12 के सिलेबस से तैयार होंगे। बता दें कि जो छात्र कक्षा 12 की पढ़ाई कर रहे हैं, वो भी CUET (UG) के लिए आवेदन फॉर्म भर पाएंगे। अगर कोई विश्वविद्यालय पिछले साल कक्षा 12 कर चुके छात्रों को मौजूदा सेशन में एडमिशन देना चाहेगा तो पुराने छात्र भी आवेदन कर सकेंगे।
टाइम टेबल बनाकर करें तैयारी
यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली (तीन घंटे और 15 मिनट) में भाग-I (भाषा), दो चयनित डोमेन विषयों और सामान्य ज्ञान से संबंधित परीक्षा होगी। दूसरी पाली (तीन घंटे और 45 मिनट) में अन्य चार डोमेन विषयों की परीक्षा होगी। छात्रों के लिए परीक्षा में मिलने वाले समय के अनुसार टाइम टेबल बना कर तैयारी करना बेहतर होगा ताकि वह परीक्षा के दिन निर्धारित समय में सभी प्रश्नों के उत्तर दे सकें।
सिलेबस के आधार पर बनाएं रणनीति
CUET पास करने के बाद आपको जिन विश्वविद्यालयों या कॉलेजों और पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेना है, उनकी एक सूची तैयार कर लें। इसके बाद छात्र यह देखें कि किस विषय के किस सेक्शन की तैयारी आपको CUET के लिए करनी है। अब उन भाषाओं और डोमेन विषयों की सूची तैयार करें जिनकी आपको तैयारी करने की आवश्यकता है। इससे आपका समय बचेगा और कम समय में आप संबंधित विषय की अधिक से अधिक पढ़ाई कर सकेंगे।
मॉक टेस्ट और सैंपल पेपर की लें मदद
चूंकि यह परीक्षा सभी के लिए नई है, इसलिए बेहतर होगा कि छात्र मॉक टेस्ट देकर यह समझने की कोशिश करें कि उन्हें परीक्षा में कितना समय लगेगा और किस गति के साथ सभी प्रश्नों को हल करना होगा। इससे छात्रों में CUET को लेकर आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। सिलेबस पूरा करने के बाद छात्र कोशिश करें कि वह अधिक से अधिक सैंपल पेपर हल करें। इससे उन्हें अपना सिलेबस दोहराने के साथ-साथ छूटे हुए टॉपिक की जानकारी भी मिल सकेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि CUET पुराने सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) का ही नया रूप है। CUCET के अंतर्गत सिर्फ 14 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिलता था। जामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जैसे कई बड़े संस्थान अपने यहां अलग प्रवेश परीक्षा करवाते थे। इस वजह से छात्रों को कई अलग-अलग परीक्षाएं देनी पड़ती थीं। अब नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाया गया है, जिसे CUET का नाम दिया गया है।