UPPSC BEO 2020: जानें प्री परीक्षा का पैटर्न; इन टिप्स को अपनाकर करें तैयारी
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने ब्लाक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) के 309 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी, 2020 थी।
UPPSC BEO के पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को प्री और मेन्स परीक्षा में शामिल होना होगा।
प्री परीक्षा का आयोजन फरवरी/मार्च, 2020 में किया जाएगा। परीक्षा को पास करने के लिए एक सही स्ट्रेटजी का होना जरुरी है।
परीक्षा पैटर्न और टिप्स आदि इस लेख से पढ़ें।
परीक्षा पैटर्न
क्या है परीक्षा पैटर्न?
UPPSC BEO प्री परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। बता दें प्री परीक्षा मेे वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न और मेन्स परीक्षा में वर्णनात्मक (निबंध) प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
प्री परीक्षा में 300 नंबर के 120 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनको हल करने के लिए पूरे दो घंटे का समय दिया जाता है। वहीं मेन्स परीक्षा पूरे 400 नंबर के लिए होती है।
प्री परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।
तैयारी टिप #1
सबसे पहले अपने सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझें
परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले उम्मीदवारों को एक बार सबसे पहले परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छे से देखना चाहिए और उसे समझना चाहिए।
परीक्षा पैटर्न और सिलेबस से जानें कि परीक्षा में किस टॉपिक से कितने नंबर का आता है और किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
उसके बाद उम्मीदवारों को एक सही टाइम टेबल बनाना चाहिए और उसी के अनुसार अपनी तैयारी करनी चाहिए।
तैयारी टिप #2
सही टाइम टेबल बनाएं
उम्मीदवारों को टाइम टेबल बनाते समय ध्यान रखना चाहिए कि वे सभी विषयों और टॉपिक्स को बराबर समय दें। वहीं उम्मीदवार उन टॉपिक को ज्यादा समय दे सकते हैं, जिन से अधिक नंबर का पूछा जाता है।
इसके साथ ही उम्मीदवार उन विषयों को भी अधिक समय दे सकतें हैं, जिसमें वे कमजोर हैं।
किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए एक सही स्ट्रेटजी का होना बहुत जरुरी है।
जानकारी
पिछले साल के प्रश्न पत्र और सैंपल पेपर हल करें
उम्मीदवारों को पिछले साल के प्रश्न पत्र और सैंपल पेपर जरुर हल करने चाहिए। इससे आपको परीक्षा पैटर्न को समझने में भी मदद मिलती है और आपको ये भी पता चलेगा कि परीक्षा के दौरान आपको समय को कैसे मैनेज करना है।
तैयारी टिप #4
रिवीजन करें
प्री परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को ही मेन्स में शामिल होने की अनुमति होगी, इसलिए प्री परीक्षा में अच्छा स्कोर करना बहुत जरुरी है।
अच्छा स्कोर करने के लिए अच्छी तैयारी करना जितना जरुरी है, उतना ही जरुरी अच्छी तरह से रिवीजन करना भी है।
उम्मीदवारों को टाइम टेबल में रिवीजन के लिए अलग से समय निर्धारित करना चाहिए। रिवीजन करने के लिए उम्मीदवार मॉक टेस्ट, पिछले साल के पेपर और सैंपल पेपर हल कर सकते हैं।